पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इसका आरोप महिला के पति लगा है. वारदात के बाद से वो फरार है. बताया जा रहा है कि उसे पत्नी और अपने ही बेटे के बीच अवैध संबंध का शक था. इस मामले में आरोपी की बेटी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
दिल को झकझोर देने वाली ये घटना जिले के कालना थाने के कालना तालपुकुर इलाके की है. यहां मदन बाग अपनी पत्नी ठाकुरानी बाग (42). दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहता है. महिला के भाई ने बताया कि मदन काफी समय से अपनी पत्नी और 16 साल के बेटे के बीच संबंध होने का शक कर रहा था. इसी वजह से भांजा हमारे साथ रहता है. वो मालदा के एक होटल में काम करता है और जमाई षष्ठी के मौके पर आया था.
'बिस्तर पर मां की लाश देख चीख पड़ी बेटी'
उसने आगे कहा कि बहन ने बेटे को देखने की इच्छा जाहिर की होगी. इसी वजह से रात में जीजा और बहन के बीच झगड़ा हुआ होगा. इसके बाद उसने धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गया. इसके बाद सुबह दोनों बेटियों ने मां को कमरे से बाहर नहीं देखा तो छोटी बेटी उसके पास पहुंचीं. वहां उसने बिस्तर पर मां की खून से लथपथ डेडबॉडी देखी और चीख पड़ी.
घटना से इलाके में फैली सनसनी
इसके बाद रिश्तेदारों और इलाके के लोगों को सूचना दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. इस मामले में महिला की छोटी बेटी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. कलना थाना प्रभारी देबाशीष नाग का कहना है कि आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश में टीम लगी हुई है.
(रिपोर्ट - सुजाता मेहरा).