केरल के कोच्चि में अचानक एक एसयूवी कार में आग लग गई जिसके बाद लोगों ने उससे कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना रविवार तड़के अंगमाली के पास एक एसयूवी में हुई. गाड़ी में सवार यात्रियों ने जब उससे धुआं निकलते हुए देखा तो वो तुरंत कार से बाहर निकल गए जिसके बाद गाड़ी में भीषण आग लग गई.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक अंगमाली फायर स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 5.40 बजे हुई. अधिकारी ने कहा, 'आग लगने की सूचना मिलने पर हम तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझा दी.'
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त एसयूवी में सवार लोग अस्पताल जा रहे थे. अधिकारी ने कहा कि धुआं देखकर यात्री तुरंत वाहन से बाहर निकले और सुरक्षित स्थान की ओर भागे, इसलिए कोई घायल नहीं हुआ.
अधिकारी ने बताया कि आग इंजन क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका है. इससे पहले शुक्रवार को कोझिकोड जिले के कोनाड समुद्र तट इलाके के पास कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई थी.
इस घटना में कार चला रहा करीब 50 साल का व्यक्ति कार में आग लगने के बाद बचाया नहीं जा सका क्योंकि वो कार से बाहर नहीं निकल पाया. रिपोर्ट के मुताबिक मृतक आग लगने के बाद कार में अपनी सीट बेल्ट नहीं खोल पाया था.