असम के धुबरी जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी ने चार बच्चों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. मगर, रास्ते में उसकी भी मौत हो गई.
धुबरी के पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि सुबह-सुबह चार बच्चे गोलकगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग-17 से सटे अपने घर के पास टहल रहे थे. इस दौरान स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने चारों बच्चों को टक्कर मार दी. तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- असम में दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर... एक महिला समेत चार लोगों की मौत
पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
सिंह ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान मरियम खातून, जौई रहमान, अबू रेहान और मेहेदी हुसैन के रूप में हुई है. सभी शव शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने आगे कहा, हमने तेज रफ्तार एसयूवी चलाने वाले आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- असम में भीषण हादसा, बस-ट्रक की भिड़ंत में 14 की मौत, पिकनिक मनाने जा रहे थे लोग