scorecardresearch
 

'बंगाल को योगी आदित्यनाथ जैसा शख्स ही...', सुवेंदु अधिकारी का ममता बनर्जी पर हमला

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा ही शख्स पश्चिम बंगाल में कानून एवं व्यवस्था दुरुस्त कर सकता है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह महिलाओं और विशेष रूप से बच्चों को सुरक्षा मुहैया कराने में असफल रही हैं. 

Advertisement
X
सुवेंदु अधिकारी
सुवेंदु अधिकारी

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. पुलिस को महिलाओं की सुरक्षा के लिए बलात्कारियों का एनकाउंटर शुरू कर देना चाहिए. इतना ही नहीं सुवेंदु ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जमकर तारीफ की. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा ही शख्स पश्चिम बंगाल में कानून एवं व्यवस्था दुरुस्त कर सकता है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह महिलाओं और विशेष रूप से बच्चों को सुरक्षा मुहैया कराने में असफल रही हैं. 

उन्होंने कहा कि बच्चियां जिन्होंने कॉलेज तक की पढ़ाई पूरी नहीं की. उन पर अत्याचार हो रहे हैं. बंगाल हत्यारों का गढ़ बन गया है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा शख्स ही इस तरह की स्थिति पर नियंत्रण पा सकता है. अगर जरूरत पड़ी तो इन अपराधियों का एनकाउंटर किया जाना चाहिए. इन अपराधियों को कोई अधिकार नहीं है कि वे इंसानों के साथ रह सकें. 

तृणमूल कांग्रेस ने सुवेंदु अधिकारी पर साधा निशाना

अधिकारी के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक तपस रॉय ने कहा कि इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता कि सुवेंदू किस तरह बंगाल को योगी राज में बदलना चाहते हैं. यह कभी नहीं होगा. हम जल्द से जल्द इन मामलों की सुनवाई चाहते हैं लेकिन कानून के जरिए ही रेप पीड़िताओं के लिए न्याय चाहते हैं. हम बलात्कारियों के लिए सख्त सजा चाहते हैं लेकिन कानून के दायरे में. सुवेंदु का एनकाउंटर से क्या मतलब है. बंगाल के लोग इसका समर्थन नहीं करते. क्या वह बंगाल में तालिबान राज चाहते हैं.

Advertisement

आईएसएफ के एकमात्र विधायक नौशाद सिद्दीकी ने भी सुवेंदु के बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब तक कानून है, इस तरह की बातें कहना गलत है. सुवेंदु की पार्टी केंद्र में है, वे कानून में संशोधन कर सकते हैं. लेकिन एनकाउंटर की बात कहना गलत है. हम कोर्ट के जरिए पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना चाहते हैं. 

Advertisement
Advertisement