पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से गैंगरेप और उत्पीड़न के कई मामले सामने आने के बाद राज्य बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है.
सुवेंदु अधिकारी ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा, ममता बनर्जी को 'दीदी' कहना बंद करें, वह अब आंटी (चाची) बन गई हैं...मैंने उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम में हराया था, उन्होंने मेरे खिलाफ 42 मामले दर्ज कराए,' .वो एक क्रूर महिला हैं.
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में "डबल इंजन सरकार बनाने और राज्य में ममता बनर्जी सरकार के शासन को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है.
अधिकारी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर एक पैनल चर्चा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली ब्लॉक में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए, अधिकारी ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा फैलाने का आरोप लगाया.
अधिकारी ने कहा, 'आज, टीएमसी सरकार में पश्चिम बंगाल के हिंदू खतरे में हैं. पार्टी बांग्लादेशी प्रवासियों को घुसपैठ कराकर और राज्य में बसाकर राज्य की जनसांख्यिकी को बदल रही है. धीरे-धीरे वर्तमान सरकार पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश का हिस्सा बना देगी.'
बीजेपी में आने से पहले टीएमसी में रह चुके सुवेंदु अधिकारी ने महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा और संदेशखाली ब्लॉक में जमीन पर कब्जा करने की घटनाओं की आलोचना की और कहा कि जेएनयू में छात्रों को इस मुद्दे के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.
उन्होंने कहा, 'जेएनयू आलोचनात्मक चर्चाओं का केंद्र है और उन्हें (छात्रों को) पश्चिम बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए ताकि मिलीभगत वाली सरकार को उखाड़ फेंका जा सके.'
अधिकारी ने कहा, संदेशखाली में अशांति टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों के खिलाफ भूमि अतिक्रमण और यौन उत्पीड़न के आरोपों से उपजी है.