scorecardresearch
 

IRCTC: अक्टूबर में चलेगी स्वदेश दर्शन ट्रेन, इन ज्योतिर्लिंगों के कर सकेंगे दर्शन, जानें किराया

IRCTC Tour Package: स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन अगले महीने यानी अक्टूबर 2022 की 15 तारीख को शुरू होने जा रही है. गोरखपुर से शुरू होने वाली इस यात्रा के दौरान पर्यटक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर,बेट द्वारका और शिवराजपुर बीच के दर्शन करेंगे. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज का किराया और बुकिंग की डिटेल्स.

Advertisement
X

IRCTC Jyotirlinga Yatra Special Train: त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में अगर आप ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन अगले महीने यानी अक्टूबर 2022 की 15 तारीख को शुरू होने जा रही है. गोरखपुर से शुरू होने वाली इस यात्रा के दौरान पर्यटक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर,बेट द्वारका और शिवराजपुर बीच के दर्शन करेंगे.

Advertisement

7 रात और 8 दिनों की इस यात्रा के दौरान यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर आईआरसीटीसी की तरफ से कराया जाएगा. खास बात यह है कि गोरखपुर के साथ-साथ इस ट्रेन में पर्यटक वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से भी अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं.


जानिए कितना होगा किराया
स्वदेश दर्शन योजना के तहत लॉन्च हो रहे इस टूर पैकेज में आम पर्यटकों के बजट को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में स्लीपर क्लास के कोच लगाए जाएंगे. दरअसल, ये सर्दियों का मौसम शुरू हो रहा है. शायद यही वजह है कि आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज के लिए स्लीपर क्लास की ट्रेन का चयन किया है. इस टूर पैकेज के स्लीपर क्लास का किराया ₹15150/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.


इन ज्योतिर्लिंगों के कराए जाएंगे दर्शन और ऐसे करें बुकिंग 
IRCTC द्वारा स्वदेश दर्शन योजना के तहत लांच किए जा रहे इस टूर पैकेज के दौरान पर्यटक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर,सोमनाथ, नागेश्वर,बेट द्वारका और शिवराजपुर बीच का दर्शन करेंगे. इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए पर्यटक आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर जाना होगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement