scorecardresearch
 

हरिद्वार में स्वामी रामदेव की 'सन्यासी दीक्षा', युवक, युवतियों और बच्चों ने लिया खास प्रण

देशभर में आज रामनवमी मनाई जा रही है. इस दौरान उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी में बाबा रामदेव ने 'सन्यास दीक्षा पर्व’ समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में कई बच्चों और युवाओं और संन्यासी बनाया गया और उन्होंने सन्यास और धर्म की दीक्षा ली.

Advertisement
X
इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी शिरकत की
इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी शिरकत की

रामनवमी के मौके पर आज योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि योग पीठ हरिद्वार ने संन्यास दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया. गंगा किनारे आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्वानों ने सन्यास लिया, जबकि बड़ी संख्या में युवक और युवतियों ने ब्रह्मचर्य का व्रत लिया. सन्यास लेने के बाद सभी का नाम भी अलग हो गया है, जैसे दीपेंद्र को अब आचार्य प्रणदेव, जमुना को देवप्रभा के नाम से जाना जाएगा. कार्यक्रम में पहुंचे सन्यासियों का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया.

Advertisement

सभी को मिली जिम्मेदारी

 सन्यास धारण करने से पहले सभी युवकों का मुंडन कराया गया और फिर उन्हें दीक्षा दी गई. इस मौके पर स्वामी रामदेव ने कहा, 'ऋषियों के वंशधर ज्ञान और तपस्या से पैदा होते हैं. इस देश को ऋषियों ने बनाया..अपने पूर्वजों की पावनी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हमने विशेष अनुष्ठान किया. विश्व और वैज्ञानिक बोध के साथ योग और अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि पतंजलि के अलग-अलग प्रखंडों में जिम्मेदारी दी गई है.'

हमने सारे रगड़े-झगड़े किए खत्म- रामदेव

 स्वामी रामदेव ने बताया कि सन्यास दीक्षा कार्यक्रम में किसी जाति या धर्म को नहीं देखा गया है. उन्होंने कहा, 'आज जो सन्यासी बन रहे हैं इनमें को पलायनवादी या जातिवादी नहीं है. इनमें ब्राह्मण, वैश्य, क्षत्रिय, शूद्र, अगड़े, पिछले, वनवासी आदिवासी कहकर जो रगड़े डाले गए थे, वो सारे रगड़े-झगड़े हमने खत्म कर दिए है. आज सनातन और समाज के पूरे वर्ग के वो भाई बहन आए, जिन्होंने संकल्प लिया है कि वो अब समाज के लिए काम करेंगे.'

Advertisement

आपको बता दें कि आज शाम को 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह भी हरिद्वार पहुंचने वाले हैं. शाह पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे.

दिया था आमंत्रण

आपको बता दें कि योग गुरु स्वामी रामदेव ने देश के युवाओं को संन्यासी बनने का आमंत्रण दिया था. उन्होंने इसके लिए बकायदा अपने सोशल मीडिया अकाउंट में जानकारी शेयर करने के साथ-साथ अखबारों में विज्ञापन भी जारी किया था. बाबा रामदेव ने इसमें बताया था कि संन्यासी बनने की चाहत रखने वाले युवक और युवतियों को किन शर्तों को को पूरा करना होगा. उन्होंने कहा था कि इसके लिए संन्यास महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जो 22 मार्च से शुरू होकर रामनवमी यानी 30 मार्च तक चलेगा. उन्होंने कहा था कि इसके लिए 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट युवाओं अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement