scorecardresearch
 
Advertisement

युवा संसद में PM मोदी बोले- लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है राजनीतिक वंशवाद

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 जनवरी 2021, 12:02 PM IST

स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय युवा संसद समारोह को संबोधित किया. स्वामी विवेकानंद की जयंती को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
11:48 AM (4 वर्ष पहले)

PM मोदी बोले- कुछ लोग परिवार की राजनीति को तरजीह देते हैं

Posted by :- Vishal Kasaudhan

राष्ट्रीय युवा संसद फेस्टिवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी भी ऐसे लोग हैं, जिनका विचार, जिनका आचार, जिनका लक्ष्य, सबकुछ अपने परिवार की राजनीति और राजनीति में अपने परिवार को बचाने का है. ये राजनीतिक वंशवाद लोकतंत्र में तानाशाही के साथ ही अक्षमता को भी बढ़ावा देता है. राजनीतिक वंशवाद, Nation First के बजाय सिर्फ मैं और मेरा परिवार, इसी भावना को मज़बूत करता है. ये भारत में राजनीतिक और सामाजिक करप्शन का भी एक बहुत बड़ा कारण है.

11:46 AM (4 वर्ष पहले)

राजनीतिक वंशवाद को जड़ से उखाड़ना है: PM मोदी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज राजनीति में ईमानदार लोगों को भी मौका मिल रहा है. Honesty और Performance आज की राजनीति की पहली अनिवार्य शर्त होती जा रही है. भ्रष्टाचार जिनकी legacy थी, उनका भ्रष्टाचार ही आज उन पर बोझ बन गया है. वो लाख कोशिशों के बाद भी इससे उभर नहीं पा रहे हैं. कुछ बदलाव बाकी हैं, और ये बदलाव देश के युवाओं को ही करने हैं. राजनीतिक वंशवाद, देश के सामने ऐसी ही चुनौती है जिसे जड़ से उखाड़ना है. अब केवल सरनेम के सहारे चुनाव जीतने वालों के दिन लदने लगे हैं, लेकिन राजनीति में वंशवाद का ये रोग पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है.

11:40 AM (4 वर्ष पहले)

नास्तिक वो है जो खुद में भरोसा नहीं करता: PM मोदी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी कहते थे, पुराने धर्मों के मुताबिक नास्तिक वो है जो ईश्वर में भरोसा नहीं करता, लेकिन नया धर्म कहता है, नास्तिक वो है जो खुद में भरोसा नहीं करता. पहले देश में ये धारणा बन गई थी कि अगर कोई युवक राजनीति की तरफ रुख करता था तो घर वाले कहते थे कि बच्चा बिगड़ रहा है, क्योंकि राजनीति का मतलब ही बन गया था- झगड़ा, फसाद, लूट-खसोट, भ्रष्टाचार! लोग कहते थे कि सब कुछ बदल सकता है लेकिन सियासत नहीं बदल सकती.

11:36 AM (4 वर्ष पहले)

युवा शक्ति पर विश्वास करते थे स्वामी विवेकानंद: PM

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये स्वामी विवेकानंद जी ही थे, जिन्होंने उस दौर में कहा था कि निडर, बेबाक, साफ दिल वाले, साहसी और आकांक्षी युवा ही वो नींव है जिस पर राष्ट्र के भविष्य का निर्माण होता है. वो युवाओं पर, युवा शक्ति पर इतना विश्वास करते थे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने का मौका गंवाना नहीं है. देश की अगली 25-30 साल की यात्रा बहुत अहम है. युवा पीढ़ी को इस सदी को भारत की सदी बनाना है. हर फैसले में देशहित देखना चाहिए. युवाओं को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आगे आना चाहिए.

Advertisement
11:28 AM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रीय युवा संसद फेस्टिवल को संबोधित कर रहे हैं PM मोदी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

राष्ट्रीय युवा संसद फेस्टिवल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समय गुजरता गया, देश आजाद हो गया, लेकिन हम आज भी देखते हैं, स्वामी जी का प्रभाव अब भी उतना ही है. अध्यात्म को लेकर उन्होंने जो कहा, राष्ट्रवाद-राष्ट्रनिर्माण को लेकर उन्होंने जो कहा, जनसेवा-जगसेवा को लेकर उनके विचार आज हमारे मन-मंदिर में उतनी ही तीव्रता से प्रवाहित होते हैं. स्वामी विवेकानंद ने एक और अनमोल उपहार दिया है. ये उपहार है, व्यक्तियों के निर्माण का, संस्थाओं के निर्माण का. इसकी चर्चा बहुत कम ही हो पाती है.

10:39 AM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रीय युवा संसद समारोह शुरू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

9:25 AM (4 वर्ष पहले)

स्‍वामी विवेकानंद का हिंदू धर्म के बारे में क्‍या कहना था

Posted by :- Vishal Kasaudhan

स्वामी विवेकानंद की आज पुण्‍यतिथि‍ है. स्‍वामी जी के बारे में जब भी चर्चा होती है तो उनके श‍िकागो में हुए धर्म सम्‍मेलन के भाषण का जिक्र जरूर होता है. जाहिर है, ऐसा इसलिए क्‍योंकि धर्मों को लेकर उनका ज्ञान असीमित था. वो भारत में धर्म की जरूरत से लेकर हिंदू धर्म के बारे में भी एक विशेष राय रखते थे. आज उनकी पुण्‍यतिथ‍ि पर जानते हैं कि हिंदू धर्म के बारे में वो क्या सोचते थे.

पढ़ें: जानि‍ए, स्‍वामी विवेकानंद का हिंदू धर्म के बारे में क्‍या कहना था

9:24 AM (4 वर्ष पहले)

128 साल पहले स्‍वामी विवेकानंद ने दिया था प्रसिद्ध श‍िकागो भाषण

Posted by :- Vishal Kasaudhan

128 साल पहले स्‍वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक भाषण में उनके शिष्यों का बहुत बड़ा हाथ है. स्वामी विवेकानंद के 11 सितंबर 1983 को शिकागो (अमेरिका) में विश्व धर्म सम्मेलन में दिए गए भाषण के 128 वर्ष पूरे हो चुके हैं.

पढ़ें: 128 साल पहले स्‍वामी विवेकानंद ने दिया था प्रसिद्ध श‍िकागो भाषण, ये एक ख्‍वाब थी वजह

9:22 AM (4 वर्ष पहले)

स्वामी विवेकानंद के ये 6 अनमोल विचार

Posted by :- Vishal Kasaudhan

अपने विचारों से लोगों की जिंदगी को रोशन करने वाले स्वामी विवेकानंद का आज जन्मदिन है. उनका जन्‍म 12 जनवरी साल 1863 को कोलकाता में हुआ था. इस दिन को युवा दिवस के रूप में भी सेलिब्रेट किया जाता है. स्वामी विवेकानंद श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे.

पढ़ें: इंसान को तरक्की की राह दिखा सकते हैं स्वामी विवेकानंद के ये 6 अनमोल विचार

Advertisement
9:21 AM (4 वर्ष पहले)

PM मोदी ने स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा , 'स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. जयंती के अवसर पर NaMo ऐप पर एक रचनात्मक प्रयास है, जो आपको अपने विचार और एक व्यक्तिगत संदेश साझा करने देता है. आइए हम स्वामी विवेकानंद के गतिशील विचारों और आदर्शों को दूर-दूर तक फैलाएं!'

Advertisement
Advertisement