आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में मारपीट का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर में मालीवाल ने विभव कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. इस घटना को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार केजरीवाल पर निशाना साध रही हैं.
निर्माला सीतारमण ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस घटना से मेरा मन बहुत दुखी है. 13 मई की इस घटना के बाद से अरविंद केजरीवाल ने एक शब्द भी नहीं कहा है. सीएम के घर में, जब सीएम खुद बैठे हुए हैं तब विभव कुमार ने बदतमीजी की है. केजरीवाल को खुद आगे आकर माफी मांगनी चाहिए.
सीतारमण ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने उनकी पार्टी की महिला सदस्य पर हुए हमले पर आज तक एक भी शब्द नहीं कहा. महिलाओं के बारे में बात करने वाले पर सीएम ने कुछ नहीं बोला. अपना दाहिना हाथ माने जाने वाले विभव कुमार की इस हरकत पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया. संजय सिंह ने 14 मई को कहा कि वे कार्रवाई करेगे लेकिन विभव कुमार के साथ आप घूम रहे हो. बेशर्मी का हद है. सवाल पूछने पर बेशर्मी और डर के कारण माइक को दूसरी ओर घुमा रहे हो.
उन्होंने कहा कि स्वाती मालीवाल आम आदमी पार्टी की सदस्य हैं. संजय सिंह ने कहा कि कार्रवाई होगी, कहां कार्रवाई हो रही है. केजरीवाल बेशर्म की तरह लखनऊ में विभव के साथ घूम रहे हैं. दिल्ली में सभी महिलाओं के मन में एक ही सवाल है कि ये सीएम महिलाओं की रक्षा क्या करेगा?
केजरीवाल कब तक खामोश रहेंगे?
सीतारमण ने कहा कि आम आदमी पार्टी महिला विरोधी पार्टी है. इतनी बड़ी घटना पर केजरीवाल खामोश हैं. वह खामोश क्यों हैं? वह अभी तक एक भी शब्द नहीं बोले हैं. विभव कुमार केजरीवाल के राइट हैंड हैं, ये घटना केजरीवाल की जानकारी में हुई है. जब वह अपनी पार्टी की सांसद को सुरक्षा नहीं दे सकते तो दिल्ली की महिलाओं की क्या सुरक्षा करेंगे.
विभव कुमार पर क्या हैं आरोप?
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने ये आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगाए हैं. पार्टी के नेता संजय सिंह ने बाद में बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.
संजय सिंह ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सोमवार को सीएम केजरीवाल से मिलने आई थीं. वो ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रही थीं. तभी विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की.
इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाने आई थीं और सीएम हाउस में मुख्यमंत्री केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ के एक सदस्य पर मारपीट का आरोप लगाया था. हालांकि, स्वाति मालीवाल ने अब तक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी.