scorecardresearch
 

गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई और हेडली... तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद उड़ेगी इन अपराधियों की नींद?

भारत ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका को 10 कुख्यात गैंगस्टर और आतंकवादियों की सूची सौंपी है और उनके प्रत्यर्पण की मांग की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सूची में अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार का नाम शामिल हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे अमेरिका में छिपे हुए हैं.

Advertisement
X
 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के तत्काल प्रत्यर्पण का ऐलान किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के तत्काल प्रत्यर्पण का ऐलान किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनके प्रशासन ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत को तत्काल प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है. ट्रंप ने तहव्वुर राणा बहुत खतरनाक व्यक्ति करार दिया और कहा कि भारत को और भी कई अपराधियों का प्रत्यर्पण किया जाएगा.

Advertisement

हालांकि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने स्पेशल ब्रीफिंग के दौरान भारत के अन्य प्रत्यर्पण अपील के बारे में नहीं बताया. लेकिन नई दिल्ली ने कहा कि भारत द्वारा वांछित हर तीसरा भगोड़ा अमेरिका में है. इसमें 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का एक और मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली भी शामिल है. आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से अपराधियों का नाम है?

ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि हम एक बहुत ही हिंसक व्यक्ति (तहव्वुर राणा) को तुरंत भारत को सौंप रहे हैं. इसके बाद और भी प्रत्यर्पण किए जाएंगे, क्योंकि हमारे पास बहुत से अनुरोध हैं. हम अपराध के मामले में भारत के साथ मिलकर काम करते हैं और हम भारत के लिए चीजों को बेहतर बनाना चाहते हैं.

Advertisement

वहीं, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस मामले पर कहा कि प्रत्यर्पण को लेकर अन्य अनुरोध भी हैं, लेकिन मैं तुरंत नामों का खुलासा नहीं करूंगा. अमेरिकी अधिकारियों के पास रजिस्टर्ड अनुरोध हैं. 

अमेरिका की ये घोषणा जनवरी में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा तहव्वुर राणा की अंतिम अपील को खारिज करने के कुछ सप्ताह बाद की है. ट्रंप के इस फैसले ने भारत को तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ कर दिया है. पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स के एक हिरासत केंद्र में बंद है.

भारत के लिए यह कदम 2008 के मुंबई हमलों के अपराधियों को सजा दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 6 अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे.

अगला नंबर किसका होगा?

भारत ने अमेरिका को 65 भगोड़ों के प्रत्यर्पण की मांग भेजी है. इनमें मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई का नाम शामिल है. दिसंबर 2024 में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा को सूचित किया था कि 2002 से 2018 के बीच अमेरिका द्वारा केवल 11 प्रत्यर्पण अनुरोधों को पूरा किया गया है.

1. डेविड कोलमैन हेडली- मुंबई हमलों का मुख्य योजनाकार, जिसने लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर हमले की साजिश रची थी. अमेरिका ने अब तक उसका प्रत्यर्पण नहीं किया और उसे 35 साल की सजा दी गई है.

Advertisement

2. गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई- सिद्धू मूसेवाला हत्या कांड में शामिल गैंगस्टर अमेरिका में छिपे हुए हैं. अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है, उसे नवंबर 2024 में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था.

भारत ने अमेरिका को 10 कुख्यात गैंगस्टर की लिस्ट सौंपी 

इंडिया टुडे टीवी की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका को 10 कुख्यात गैंगस्टर और आतंकवादियों की सूची सौंपी है और उनके प्रत्यर्पण की मांग की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सूची में अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार का नाम शामिल हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे अमेरिका में छिपे हुए हैं. हालांकि लश्कर के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के प्रत्यर्पण अनुरोध को अमेरिका ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है, जिसने एजेंसियों के अनुसार तहव्वुर राणा के साथ 2008 के मुंबई हमलों की योजना बनाई थी. हेडली मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपियों में से एक है और उसे अमेरिका में 35 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. भारत ने 2011 में 1984 की भोपाल गैस त्रासदी में आरोपी यूनियन कार्बाइड के सीईओ वॉरेन एंडरसन के प्रत्यर्पण की मांग की थी, लेकिन अमेरिका ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement