scorecardresearch
 

ताज महल में इन तीन दिन मिलेगी फ्री एंट्री, शाहजहां-मुमताज के मकबरे देखने की भी इजाजत, जानें क्या है खास

Free Entry in Taj Mahal: फरवरी के महीने में तीन दिनों के लिए ताज महल में एंट्री फ्री रहेगी. इन तीन दिनों के लिए लोगों को शाहजहां और मुमताज के मकबरे भी देखने की इजाजत होगी. शाहजहां के उर्स के मौके पर ये फैसला लिया गया है. चेक करें डिटेल्स.

Advertisement
X
Taj Mahal (Pic Credit: tajmahal.gov.in)
Taj Mahal (Pic Credit: tajmahal.gov.in)

अगर आप वीकेंड पर आगरा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि इस वीकेंड पर ताज महल में एंट्री फ्री रहेगी. मुगल बादशाह शाहजहां के 368वें उर्स (पुण्यतिथि) के उपलक्ष्य में 17 से 19 फरवरी तक आगरा में ताजमहल में एंट्री फ्री होगी. इस अवसर पर टूरिस्ट्स के लिए शाहजहां और मुमताज की मकबरे भी देखने को मिलेंगी, जहां आम दिनों में जानें की अनुमति नहीं है. 

Advertisement

इंडिया टुडे से बातचीत में उर्स कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने इंडिया टुडे को बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शाहजहां का उर्स 17 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. इन तीन दिनों के लिए तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए ताज महल में प्रवेश निःशुल्क रहेगा. 

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, 17 फरवरी को दोपहर 2 बजे 'ग़ुस्ल' (विभिन्न अनुष्ठानों और प्रार्थनाओं के प्रदर्शन से पहले पूरे शरीर की शुद्धि की प्रक्रिया) की रस्म शुरू होगी. वहीं, 18 फरवरी को 'संदल' और 'मिलाद शरीफ' की रस्में मनाई जाएंगी. 19 फरवरी को सुबह से शाम तक 'कुल' (कुरान के चार मूलभूत अध्यायों का पाठ करना) और 'चादर पोशी' (चादर चढ़ाना) की रस्में मनाई जाएंगी. 

इस साल उर्स के मौके पर 1,450 मीटर लंबी चादर शाहजहां के मकबरे पर चढ़ाई जाएगी. इसके बाद प्रांगण में ही लंगर बांटा जाएगा. सोशल एक्टिविस्ट समीर की मानें तो उर्स के मौके पर ताज महल में काफी भीड़ रहेगी इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि असामाजिक तत्व स्मारक को खराब न करें. इंडिया टुडे से बातचीत में समीर ने कहा कि उर्स की व्यवस्था समिति को एएसआई के साथ मिलकर काम करना होगा क्योंकि ताज महल न केवल आगरा बल्कि पूरे देश के लिए एक अनूठी धरोहर है. 

Advertisement

इन चीजों को ले जाने की नहीं होगी अनुमति
ताज महल के अंदर सिगरेट, बीड़ी, पान-मसाला, किसी तरह का झंडा, बैनर या पोस्टर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. वहीं, किताबें, स्क्रूडाइवर, लाइटर और चाकू जैसी चीजें ले जाना भी मना है. 

 

Advertisement
Advertisement