scorecardresearch
 

'मिलावट करने वालों पर एक्शन लें', आंध्र प्रदेश साधु परिषद के अध्यक्ष की CM नायडू से मांग

आंध्र प्रदेश साधु परिषद के अध्यक्ष स्वामी श्रीनिवासनंद सरस्वती ने कहा है कि हम आंध्र प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे प्रसाद में मिलावट करने वाले दोषियों को दंडित करने के लिए जरूरी कदम उठाएं.

Advertisement
X
Tirupati Balaji Mandir (File Photo)
Tirupati Balaji Mandir (File Photo)

तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी का मामला सामने आने के बाद पूरे देश में इस मामले ने तूल पकड़ा हुआ है. इस बीच आंध्र प्रदेश साधु परिषद के अध्यक्ष स्वामी श्रीनिवासनंद सरस्वती ने कहा,'हम आंध्र प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे प्रसाद में मिलावट करने वाले दोषियों को दंडित करने के लिए जरूरी कदम उठाएं. वे टीटीडी बोर्ड के सदस्य भगवान वेंकटेश्वर के भक्त नहीं हैं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,'वे व्यवसायी और राजनीतिक नेता हैं. उनके खिलाफ उच्च न्यायालय और स्थानीय अदालतों में कई मामले लंबित हैं. जब ऐसे लोगों को टीटीडी सदस्य नियुक्त किया जाता है तो हम हिंदुओं और वेंकटेश्वर के लिए न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? हर भक्त इसकी निंदा करता है. इसलिए हम सीएम से टीटीडी के अध्यक्ष और टीडीडी समिति की नियुक्ति करने का अनुरोध करते हैं.'

जानवरों की चर्बी के मुद्दे पर मचा है हंगामा

बता दें कि आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध मंदिर तिरुपति बालाजी के लड्डुओं के घी में मछली के तेल और जानवरों की चर्बी की बात से हंगामा मचा हुआ है. आंध्र प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि जिस घी से लड्डू तैयार किए जाते हैं, उसमें मिलावट पाई गई है. ये मिलावट पिछली सरकार के दौरान दिए गए घी के ठेके के चलते हुई. इसको लेकर मंदिर समिति तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने कहा है कि जिस ब्लैक लिस्टेड सप्लायर के घी में मिलावट मिली है, उसे पूर्व की जगन मोहन सरकार के दौरान ठेका दिया गया था.

Advertisement

केंद्र ने आंध्र सरकार से मांगी है रिपोर्ट

इन आरोपों पर केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है और जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है. लेकिन इस खुलासे के बाद एक तरफ देश भर में सनातनियों के बीच आक्रोश का भाव नजर आ रहा है. भोपाल जैसे कुछ शहरों में विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक अर्जियां दी जा रही हैं. दूसरी ओर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप भी जारी हैं. बीजेपी नेता ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है कांग्रेस ने सीएम नायड़ू पर सवाल खड़े किए हैं कि तीन महीने तक सीएम ने खुलासा क्यों नहीं किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement