अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) युग की वापसी हुई है. पड़ोसी मुल्क में तालिबान ने सत्ता पर कब्जा जमा लिया है. अफगानिस्तान में दहशत का मौहाल है. अफगानिस्तान में लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं.
इस बीच बीजेपी नेता सीटी रवि (CT Ravi) का कहना है कि अफगानिस्तान में तालिबान जो कर रहा है ऐसा ही हिंदुओं के साथ मुगल शासन और टीपू सुल्तान के शासन में हुआ था. उन्होंने ट्विट कर लिखा है, ''अफगानिस्तान में तालिबान जो कर रहा है, ऐसा ही हिंदुओं के साथ मुगल शासन और टीपू सुल्तान के राज में हुआ था. इसे डूबने दो! ''
उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा है, अफगानिस्तान का तालिबान के कब्जे में होना हमारे देश के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. इससे पाकिस्तान और चीन के संबंधों को भारत के खिलाफ मजबूती मिलेगी. चीन ने पहले ही उइगर मुस्लिमों को लेकर मिलिशिया की मदद मांगी है. ये अच्छे संकेत नहीं है, अब हमें सीमा पर और सचेत रहने की जरूरत है.
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबन युग की सत्ता फिर से काबिज हो गई है. अफगान सरकार ने तालिबान के आगे घुटने टेक दिए हैं. सत्ता हस्तांतरण के बाद देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मुल्क छोड़ दिया है. वह ओमान में अमेरिकी एयरबेस पर पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि वह जल्द अमेरिका जाएंगे. तालिबान के नंबर-2 नेता मुल्ला बरादर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से सत्ता हस्तांतरण के लिए बातचीत करने पहुंचे थे. इससे पहले तालिबान की ओर से कहा गया कि वो शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के जरिए हल चाहते हैं. देश की जनता को डरने की जरूरत नहीं है.