समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत चल रही है. यहां सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई बैठकें हो चुकी हैं और जल्द ही और बैठकें होंगी. अखिलेश यादव ने कहा, ''हम कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बातचीत कर रहे हैं और एक रास्ता निकाला जाएगा,'' बता दें कि अखिलेश यादव की सपा भी कांग्रेस के साथ 28 सदस्यीय विपक्षी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है. इस गठबंधन में टीएमसी, डीएमके और आप भी शामिल हैं. इस गठबंधन को आम चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है.
भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) के घटक विभिन्न राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत में लगे हुए हैं. अखिलेश यादव की यह टिप्पणी सपा और जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर समझौते पर पहुंचने के एक दिन बाद आई है. उन्होंने कहा, "इंडिया ब्लॉक मजबूत होना चाहिए. सवाल यह नहीं है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती हैं, बल्कि सवाल जीतने की क्षमता का है."
हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एसपी का कांग्रेस के साथ कोई औपचारिक गठबंधन नहीं था, लेकिन अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी ने रायबरेली और अमेठी सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था, जहां कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल ने चुनाव लड़ा था. बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य से 543 सदस्यीय लोकसभा में 80 सांसद प्रतिनिधि जाते हैं.
सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन के तहत RLD को 7 सीटों की पेशकश की है. हालांकि आरएलडी गठबंधन के तहत 12 सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन 7 सीटों पर आपसी सहमति बन गई है. 2019 में एसपी-बीएसपी गठबंधन के हिस्से के रूप में आरएलडी ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी सीटें बीजेपी से हार गई थी.
आरएलडी ने 1.69% वोट शेयर हासिल किया था. अखिलेश यादव ने X पर एक पोस्ट में कहा कि आरएलडी और एसपी के गठबंधन पर सभी को बधाई. आइए हम सभी जीत के लिए एकजुट हों. इस ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार हूं. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ता हमारे क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए मिलकर आगे बढ़ेंगे.