कोरोना वायरस आने के बाद से लोग दहशत में हैं. पिछले दो महीने से दुकान, व्यापार आदि खोले जा रहे हैं. इसके बावजूद माहौल सामान्य होने में समय लग रहा है. हालांकि लोग कोरोना जैसे हालात का सामना करने के लिए विकल्प भी ढूंढ़ रहे हैं. त्रिचुरापल्ली में एक कपड़े की दुकान पर ऐसा रोबोट लगाया गया है जो सभी आने वाले कस्टमर्स पर निगाह रखता है कि उन्होंने मास्क पहना है या नहीं. इसके साथ ही ये रोबोट सैनिटाइजर देने का काम, ग्राहक का नंबर नोट करना जैसे काम भी करता है.
त्रिचुरापल्ली में कपड़े की एक कंपनी ने अपने क्लॉथ स्टोर पर एक रोबोट लगाया है. इस रोबोट का नाम जफीरा है. यह रोबोट लोगों में संक्रमण रोकने के लिए सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाता है. यह रोबोट दुकान में आने वाले सभी कस्टमर्स पर निगाह बनाए रखता है.
रोबोट देखता है कि कस्टमर्स ने मास्क लगाया है कि नहीं. इसके साथ ही रोबोट दुकान के अंदर घुसने वाले लोगों का तापमान चेक करता है. कस्टमर को सैनिटाइजर देता है और दुकान के अंदर कौन सा कस्टमर का क्या नंबर है, उसकी जानकारी भी रखता है.
Tamil Nadu: A robot 'Zafira' is being used at all cloth-stores of a company in Tiruchirappalli to monitor if people entering the store are wearing mask, check their temperature, dispense sanitiser and keep a track of the number of people entering the store, at a time. #COVID19 pic.twitter.com/X91vZZKUYb
— ANI (@ANI) August 26, 2020
जफीरा, पूरी तरह से इंटिलेजेंस सिस्टम पर आधारित है. जाहिर है कई दुकानों पर इसी काम के लिए कर्मियों को रखा जाता है. लेकिन उस स्थिति में कर्मियों के संक्रमित होने का खतरा रहता है.
Exclusive: सुशांत केस पर रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, आजतक के सामने खोला यूरोप ट्रिप का राज
ऐसे में रोबोट का यूज करना काफी हितकर हो सकता है. क्योंकि इससे ना केवल कर्मियों को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है, बल्कि कस्टमर्स आदि के नंबर का ख्याल रखकर दुकान के अंदर लगने वाली भीड़ को भी रोका जा सकता है.