scorecardresearch
 

एयरपोर्ट से एक्टर विजय और एक्ट्रेस त्रिशा की फोटो वायरल, तमिलनाडु भाजपा प्रमुख ने DMK को घेरा

अन्नामलाई ने कहा कि विजय राजनीति में आ गए हैं. वे पिछले हफ्ते गोवा में एक शादी (कीर्ति सुरेश की शादी) में गए थे. वे एयरपोर्ट के गेट नंबर 6 पर सुरक्षा जांच से गुजरे और प्राइवेट फ्लाइट से उड़ान भरी.

Advertisement
X
के. अन्नामलाई- फाइल फोटो
के. अन्नामलाई- फाइल फोटो

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई का दावा है कि राज्य के खुफिया विभाग ने चेन्नई हवाई अड्डे पर एक्टर विजय (अभिनेत्री त्रिशा के साथ) की निजी तस्वीरें खींची और उन्हें डीएमके आईटी विंग को दे दिया. हाल ही में, एक्टर-राजनेता विजय और त्रिशा की गोवा में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की शादी के लिए एक प्राइवेट फ्लाइट में एक साथ यात्रा करने के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुईं, जिससे विजय की निजी जिंदगी के बारे में कई तरह की अटकलें लगाई गईं. सोशल मीडिया पर भी इस पर खूब चर्चा हुई.

Advertisement

अन्नामलाई का दावा है कि ये तस्वीरें राज्य खुफिया विभाग द्वारा ली गईं और डीएमके आईटी विंग को दी गईं. अन्नामलाई ने कहा कि वह नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर पता लगाएंगे कि ये तस्वीरें किसने खींची, ताकि मामले में FIR दर्ज हो सके.

अन्नामलाई ने बताया पूरा वाकया
अन्नामलाई ने कहा कि विजय राजनीति में आ गए हैं. वे पिछले हफ्ते गोवा में एक शादी (कीर्ति सुरेश की शादी) में गए थे. वे एयरपोर्ट के गेट नंबर 6 पर सुरक्षा जांच से गुजरे और प्राइवेट फ्लाइट से उड़ान भरी. उनकी निजी तस्वीर कैसे सामने आ रही है? विजय शादी में जिसके साथ भी जाना चाहें, जा सकते हैं. यह उनकी निजी पसंद है कि वे किसके साथ जाना चाहते हैं? लेकिन उस तस्वीर को किसने लिया और उसे किसने जारी किया? 

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखने की बात
भाजपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी की ओर से हम नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह पता लगाने के लिए पत्र लिखने जा रहे हैं कि उन फोटो को किसने क्लिक किया? क्या राज्य की खुफिया एजेंसी का काम हर आने-जाने वाले की तस्वीरें खींचना है? क्या उनका काम तस्वीरें खींचकर डीएमके आईटी विंग को देना है? किसी को भी किसी के निजी जीवन में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है. यह आपकी (डीएमके) राजनीतिक संस्कृति का स्तर है? 

अन्नामलाई ने सवाल उठाया कि क्या डीएमके इसी तरह लोगों का सम्मान करती है? लोग जहां चाहें जाते हैं. इस मामले में वे शादी में गए थे. लेकिन आप वहां भी तस्वीरें खींचेंगे और उन्हें लीक करेंगे. आप यात्रियों की सूची भी निकालेंगे. इसलिए मैं नागरिक उड्डयन मंत्री से कहना चाहता हूं कि वे सीसीटीवी फुटेज देखें और पता करें कि ये तस्वीरें किसने खींची हैं? इस व्यक्ति ने ये तस्वीरें किसको भेजी हैं? FIR दर्ज की जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement