तमिलनाडु बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया के अध्यक्ष सीटीआर निर्मल कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. तमिल भाषा में दिए इस्तीफा को ट्वीट करते हुए निर्मल कुमार ने लिखा कि मैंने बीते डेढ़ साल में काफी दुविधाओं में रहकर ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ काम किया है. निर्मल कुमार ने अपने इस्तीफे के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दोषी ठहराया है.
सीटीआर निर्मल कुमार ने अपने इस्तीफा पत्र में कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे कैडर को सूचित करें कि वह क्यों इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने अपने फैसले के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख अपनी ही पार्टी के लोगों की जासूसी कर रहे हैं.
अन्नामलाई को कहा- 420 मलाई
निर्मल कुमार ने '420 मलाई' कहकर बीजेपी स्टेट चीफ पर आरोप लगाया कि अन्नामलाई एक डीएमके मंत्री के साथ बातचीत कर रहे थे, जिनके साथ उनकी कानूनी लड़ाई चल रही थी. निर्मल कुमार ने कहा, "420 मलाई द्रविड मॉल मंत्रियों से भी आगे जा सकता है. वह न केवल बीजेपी के लिए बल्कि तमिलनाडु के लिए भी खतरा है."
AIADMK में शामिल हुए निर्मल कुमार
बता दें कि बीजेपी से इस्तीफा देने के तुरंत बाद सीटीआर निर्मल कुमार ने AIADMK पार्टी को जॉइन कर लिया. AIADMK महासचिव EPS पलानीस्वामी के घर जाकर निर्मल कुमार उनसे मिले और पार्टी की सदस्यता ली.