scorecardresearch
 

तमिलनाडु BJP आईटी सेल अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, स्टेट चीफ अन्नामलाई पर लगाया जासूसी का आरोप

तमिलनाडु बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष सीटीआर निर्मल कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई पर पार्टी नेताओं की जासूसी का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
जेपी नड्डा के साथ सीटीआर निर्मल कुमार (फाइल फोटो)
जेपी नड्डा के साथ सीटीआर निर्मल कुमार (फाइल फोटो)

तमिलनाडु बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया के अध्यक्ष सीटीआर निर्मल कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. तमिल भाषा में दिए इस्तीफा को ट्वीट करते हुए निर्मल कुमार ने लिखा कि मैंने बीते डेढ़ साल में काफी दुविधाओं में रहकर ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ काम किया है. निर्मल कुमार ने अपने इस्तीफे के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दोषी ठहराया है.  

Advertisement

सीटीआर निर्मल कुमार ने अपने इस्तीफा पत्र में कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे कैडर को सूचित करें कि वह क्यों इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने अपने फैसले के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख अपनी ही पार्टी के लोगों की जासूसी कर रहे हैं.  

अन्नामलाई को कहा- 420 मलाई

निर्मल कुमार ने '420 मलाई' कहकर बीजेपी स्टेट चीफ पर आरोप लगाया कि अन्नामलाई एक डीएमके मंत्री के साथ बातचीत कर रहे थे, जिनके साथ उनकी कानूनी लड़ाई चल रही थी. निर्मल कुमार ने कहा, "420 मलाई द्रविड मॉल मंत्रियों से भी आगे जा सकता है. वह न केवल बीजेपी के लिए बल्कि तमिलनाडु के लिए भी खतरा है." 

फाइल फोटो

AIADMK में शामिल हुए निर्मल कुमार

बता दें कि बीजेपी से इस्तीफा देने के तुरंत बाद सीटीआर निर्मल कुमार ने AIADMK पार्टी को जॉइन कर लिया. AIADMK महासचिव EPS पलानीस्वामी के घर जाकर निर्मल कुमार उनसे मिले और पार्टी की सदस्यता ली. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement