scorecardresearch
 

तमिलनाडु BJP अध्यक्ष के अन्नामलाई को मिलेगी Z श्रेणी की सुरक्षा, खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद फैसला

पूर्व आईपीएस अधिकारी और वर्तमान तमिलनाडु BJP अध्यक्ष को कथित तौर पर माओवादियों और धार्मिक चरमपंथियों से धमकियां मिल रही थी. इसी को लेकर IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद के अन्नामलाई को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

Advertisement
X
के अन्नामलाई
के अन्नामलाई

तमिलनाडु के BJP अध्यक्ष के. अन्नामलाई की सुरक्षा बढ़ाई गई है. गृह मंत्रालय ने अन्नामलाई को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है. बता दें कि अन्नामलाई को पहले Y कैटगरी की सुरक्षा मिली हूई थी. CRPF के कुल 33 कमांडो उन्हें ये सुरक्षा देंगे.  अन्नामलाई को उनपर बढ़ते खतरे की आशंका के मद्देनजर ये सुरक्षा दी गई है.

Advertisement

दरअसल पूर्व आईपीएस अधिकारी और वर्तमान तमिलनाडु BJP अध्यक्ष को कथित तौर पर माओवादियों और धार्मिक चरमपंथियों से धमकियां मिल रही थी. इसी को लेकर IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद के अन्नामलाई को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

बता दें कि आईबी की इसी रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा सदस्य चिराग पासवान को भी जेड कैटेगरी की VIP सुरक्षा दी है. ये सुरक्षा उन्हें बिहार में दी जाएगी. गौरतलब है कि IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर पासवान को ये सुरक्षा दी गई है. इस रिपोर्ट के सामने आने बाद एलजेपी के पासवान गुट ने चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. जिसमें चिराग को बिहार में जान का खतरा बताया गया था.

हालांकि जानकार चिराग पासवान को VIP सुरक्षा दिए जाने के राजनीतिक मायने भी लगा रहे हैं. आने वाले कैबिनेट विस्तार में चिराग पासवान को बड़ी जिम्मेदारी सरकार में मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं. चिराग पासवान को Z कैटेगरी की सुरक्षा केन्द्र सरकार ने दी है, जिसे इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है. कुछ दिन पहले जब केंद्रीय गृहमंत्री से चिराग पासवान ने मुलाकात की थी तो उसी समय से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि चिराग पासवान से सत्ता पक्ष खुश है और उनको सरकार में जगह मिल सकती है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement