scorecardresearch
 

Tamil Nadu Unlock: 100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्कूल खोलने का भी ऐलान

सरकार के मुताबिक एक नवंबर से तमिलनाडु में ये नई गाइडलाइन लागू कर दी जाएगी. मतलब दिवाली के त्योहार से पहले लोगों को तमाम तरह की छूट दे दी गई हैं.

Advertisement
X
तमिलनाडु में 100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल
तमिलनाडु में 100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना इन कंट्रोल, तमिलनाडु में दी गईं रियायतें
  • सिनेमा हॉल खुले, स्कूल पर भी ऐलान

दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में अब कोरोना मामले कम होने शुरू हो गए हैं. स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में दिखाई दे रही है. इसी वजह से राज्य सरकार ने अब लोगों को तमाम तरह की रियायते दे दी हैं. अब राज्य में सिनेमा हॉल भी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल दिए जाएंगे, और 1 से 8वीं तक के स्कूल भी खुल जाएंगे.

तमिलनाडु में दी गईं रियायतें

सरकार के मुताबिक एक नवंबर से तमिलनाडु में ये नई गाइडलाइन लागू कर दी जाएगी. मतलब दिवाली के त्योहार से पहले लोगों को तमाम तरह की छूट दे दी गई हैं. सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक एक नवंबर से राज्य के सभी सिनेमा हॉल फुल कैपेसिटी के साथ खोल दिए जाएंगे. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी रहेगा, लेकिन अब सभी के जाने पर रोक नहीं है. 

इसके अलावा राज्य में चलने वाली बसों में भी सिटिंग कैपेसिटी को 100% कर दिया गया है. दूसरे राज्यों के लिए भी जाने वाली बसों में अब कोई भी ऐसी पाबंदी नहीं रहने वाली है. लेकिन केरल को लेकर अभी सख्ती जारी रखी जाएगी क्योंकि वहां पर कोरोना मामले अभी भी बढ़ रहे हैं. 

क्या खुला-क्या रहेगा बंद?

इस सब के अलावा अब राज्य में स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा सकेगा. दोनों इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है. वहीं स्विमिंग पूल को भी चिकित्सीय प्रयोजनों के लिए खोल दिया जाएगा. बार मालिकों को भी सरकार ने बड़ी राहत दे दी है. अब राज्य में तमाम बार भी दोबारा खोले जा सकेंगे.

Advertisement

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए भी गुड न्यूज सामने आई है. अब फिल्मों की शूटिंग तमिलनाडु में फिर शूरू की जा सकेगी. इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा पहले ही एक SOP जारी की जा चुकी है. फिल्ममेकर्स को उस SOP के आधार पर ही शूटिंग करनी होगी. सेट पर सीमित लोगों को ही आने की अनुमति रहेगी. सरकार ने ये भी जानकारी दी है कि अभी राजनीतिक कार्यक्रमों पर कुछ पाबंदियां जारी रहने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement