scorecardresearch
 

तमिलनाडु: शराबी बाप 6 साल की मासूम की कर रहा था पिटाई, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस का एक्शन 

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पेराम्बलुर में धीरान नगर इलाके से एक कलियुगी बाप (Father) का वीडियो (Video) सामने आया है जो शराब (Liquor) के नशे में अपनी छह साल की मासूम बेटी (Daughter) को बेतहाशा पीट रहा था.

Advertisement
X
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया. (सांकेतिक तस्वीर)
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मासूम को दादी के साथ भेजा शेल्टर होम
  • हर दिन शराब पीकर करता था हंगामा 
  • पड़ोसियों ने भी की थी मासूम को बचाने की कोशिश

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पेराम्बलुर में धीरान नगर इलाके से एक कलियुगी बाप (Father) का वीडियो सामने आया है जो शराब के नशे में अपनी छह साल की मासूम बेटी को बेतहाशा पीट रहा था. स्थानीय नागरिकों में से किसी ने इस घटना का मोबाइल से वीडियो भी शूट किया. ये वीडियो पुलिस अधीक्षक और बाल कल्याण अधिकारी को फॉरवर्ड किया गया. 

Advertisement

शराब की वजह से पत्नी छोड़ गई थी

जो शख्स शऱाब के नशे में आपा खोकर ऐसा कर रहा था, उसकी पहचान 34 वर्षीय रमेश के तौर पर हुई है. रमेश की हरकतों की वजह से उसकी पत्नी सारन्या दो साल पहले घर छोड़कर अपने माता-पिता के पास चली गई. एक बेटी को वो अपने साथ ले गई और दूसरी बेटी को उसके दादा-दादी के पास छोड़ गई. दंपति की दो ही संतान हैं.

6 साल की बच्ची को था पीटता

पड़ोसियों का कहना है कि रमेश पहले भी शराब के नशे में कई लोगों से झगड़ा कर चुका है, साथ ही घर पहुंचने पर इसका रोजाना बेटी को पीटने का सिलसिला बन चुका था. पड़ोसियों ने मासूम के चीखने की आवाजें सुनकर कई बार बचाने की कोशिश भी की लेकिन रमेश मरने-मारने पर उतारू हो जाता था. मासूम को हर दिन की इस यातना से बचाने के लिए एक पड़ोसी ने रमेश के बेटी को एक साथ कई तमाचे जड़ने का वीडियो बना लिया. वो साथ ही बेटी को चिल्लाने से रोकने के लिए धमका रहा था. 

Advertisement

बच्ची को शेल्टर होम भेजा गया

घटना के वीडियो को एसपी एस मणि और बाल कल्याण अधिकारी अरूल सेल्वी को भेजा गया. पुलिस ने इस पर तत्काल गंभीरता से एक्शन लिया. 30 मिनट के अंदर ही महिला पुलिस की टीम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बच्ची और उसकी दादी को सरकार की ओर से संचालित शेल्टर में भेजा गया है जहां वे पांच दिन तक रह सकते हैं.  

पुलिस को इस बीच रमेश के खिलाफ एक्शन लेने के लिए बाल कल्याण अधिकारी की रिपोर्ट का इंतजार है. अभी तक किसी पड़ोसी ने पुलिस स्टेशन में जाकर इस घटना में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है.  

 

Advertisement
Advertisement