scorecardresearch
 

तमिलनाडुः DMK के मंत्री के स्वागत में बैनर लगाते वक्त लगा करंट, पूर्व पंचायत प्रमुख की मौत

तमिलनाडु के वेल्लोर के पीके पुरम में DMK के मंत्री थुराईमुरुगन के स्वागत के लिए एक बैनर लगाने के दौरान वाडुगंथंगल गांव में हादसा हो गया. दरअसल, यहां पूर्व पंचायत प्रमुख को करंट का जोरदार झटका लगा, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
पूर्व पंचायत प्रमुख मार्गबंधु (फाइल फोटो)
पूर्व पंचायत प्रमुख मार्गबंधु (फाइल फोटो)

तमिलनाडु के वेल्लोर के पीके पुरम में DMK के मंत्री थुराईमुरुगन के स्वागत के लिए एक बैनर लगाने के दौरान वाडुगंथंगल गांव में बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक इस दौरान गांव के पूर्व पंचायत प्रमुख को करंट लग गया. हादसे में उनकी मौत हो गई.

Advertisement

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. मौके पर भीड़ एकत्र हो गई. इसके साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. इस दौरान दो और लोगों को करंट लगा. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया.

जानकारी के मुताबिक वेल्लोर के पीके पुरम में सोमवार को लोगों को कल्याणकारी सामग्री वितरित कराने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें कई वरिष्ठ नेताओं के साथ द्रमुक मंत्री थुराईमुरुगन को भी शामिल होना था. 

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर DMK के एक पंचायत प्रमुख मार्गबंधु बैनर लगा रहे थे. इसी दौरान उन्हें करंट का जोरदार झटका लगा. वदुगंथंगल के पूर्व पंचायत प्रमुख मार्गबंधु के साथ ही दो और लोगों को भी करंट का झटका लगा.

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां मार्गबंधु की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement