scorecardresearch
 

तमिलनाडु: अमोनिया गैस लीक होने से 30 महिलाकर्मी हुईं बीमार, अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु में एक फिश प्रोसेसिंग यूनिट में गैस लीक हो गया. इसकी वजह से 30 महिलाकर्मी बीमार पड़ गईं. बताया जाता है कि महिलाकर्मी बिजली की खराबी के बाद प्लांट के भीतर ही थीं, जब गैस लीक हुआ. उसके संपर्क में आने के बाद सभी महिलाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X
अमोनिया गैस लीक से 30 महिलाएं बीमार
अमोनिया गैस लीक से 30 महिलाएं बीमार

तमिलनाडु के तुतिकोरीन में एक फिश प्रोसेसिंग प्लांट में अमोनिया गैस लीक की वजह से 30 महिलाकर्मी बीमार पड़ गईं. यह घटना शुक्रवार रात बिजली की खराबी के बाद हुई. बताया जा रहा है कि प्लांट के भीतर अमोनिया गैस पाइप के फटने के बाद यह हादसा हुआ. 

Advertisement

फिश प्रोसेसिंग प्लांट में अपनी शिफ्ट के दौरान महिलाकर्मी गैस के संपर्क में आईं और उनके संपर्क में आने के बाद उनमें कई तरह के लक्षण दिखे. प्रभावित महिलाओं को आंखों में जलन, घुटन, चक्कर आना और अन्य परेशान करने वाले लक्षण महसूस हुए. प्रभावित कर्मियों में बताया जा रहा है कि 16 ओडिशा की रहने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में उदयनिधि स्टालिन बनेंगे डिप्टी सीएम! सनातन पर टिप्पणी के बाद से अटकी है बात

फिश प्रोसेसिंग यूनिट में काम करती हैं 500 महिलाएं

यह घटना तूतीकोरिन के पुतुर पांडियापुरम इलाके में संचालित प्राइवेट फिश प्रोसेसिंग यूनिट में हुई, जो मछली का प्रोसेसिंग करती है और उसे विदेश में निर्यात करती है. तमिलनाडु और अन्य राज्यों के विभिन्न हिस्सों से 500 से ज्यादा महिलाएं इस फिश प्रोसेसिंग यूनिट में काम करती हैं.

Advertisement

इलाज के लिए महिलाकर्मियों को ले जाया गया अस्पताल

गैस लीक की जानकारी मिलते हैं प्रभावित श्रमिकों को जल्दी से प्लांट से निकाला गया और इलाज के लिए पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. मसलन, सभी महिलाकर्मियों को एवीएम अस्पताल, राजेश तिलक अस्पताल और अरुलराज अस्पताल शामिल ले जाया गया था.

यह भी पढ़ें: आंध्र Vs तमिलनाडुः अमेरिका का राष्ट्रपति कोई भी हो लेकिन उपराष्ट्रपति का होगा इंडिया कनेक्शन

गैस लीक मामले की पुलिस कर रही जांच

फिलहाल, इस घटना की जांच पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है, जो गैस लीक के आसपास हालात का जायजा लेने के लिए शुरुआती जांच कर रहे हैं. इसी तरह की घटना बताया जाता है कि प्लांट में पहले भी सामने आया था. प्लांट के भीतर सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में और अधिक जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement