scorecardresearch
 

तमिलनाडु में बीजेपी के पहले विधायक सी वेलायुथन का निधन, जेपी नड्डा ने जताया दुख

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने वेलायुथन को राज्य में पार्टी का अग्रणी बताया. एक्स पर उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के पहले विधायक वेलायुथन ने कड़ी मेहनत की और तमिलनाडु में पार्टी के विकास के लिए आत्मविश्वास के बीज बोए

Advertisement
X
सी वेलायुथन (फाइल फोटो- @ X/annamalai_k)
सी वेलायुथन (फाइल फोटो- @ X/annamalai_k)

तमिलनाडु के बीजेपी नेता और पूर्व विधायक सी वेलायुथन का निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि पूर्व विधायक और सामाजिक कार्यकर्ता सी वेलायुथम जी के निधन से बहुत दुखी हूं. 

Advertisement

वह भाजपा की ओर से तमिलनाडु विधानसभा के लिए चुने गए पहले विधायक थे, जिन्होंने 1996 के चुनावों में पद्मनाभपुरम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. पार्टी और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. इस कठिन समय में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. 

वहीं, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने वेलायुथन को राज्य में पार्टी का अग्रणी बताया. एक्स पर उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के पहले विधायक वेलायुथन ने कड़ी मेहनत की और तमिलनाडु में पार्टी के विकास के लिए आत्मविश्वास के बीज बोए. उन्होंने वेलायुथन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन सहित कई अन्य भाजपा नेताओं ने वेलायुथन के निधन पर शोक व्यक्त किया. बता दें कि वेलायुथन ने 1996 के विधानसभा चुनाव में उल्लेखनीय जीत हासिल की थी. ये चुनाव इसलिए भी अहम हो गया था कि क्योंकि बीजेपी ने विधानसभा में अपना खाता खोला था. ये तब हुआ जब डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन ने एआईएडीएमके को हराते हुए चुनावों में जीत हासिल की. 

Advertisement

​​वेलायुथन कन्याकुमारी जिले के पद्मनाभपुरम विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे. 1996 में वेलायुथन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, डीएमके के बाला जनथिपति को हराया और 4,540 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. ​​वे आरएसएस से जुड़े सामाजिक सेवा संगठन सेवाभारती से जुड़े थे. उन्होंने 1975 से 1977 तक आपातकाल विरोधी आंदोलन में हिस्सा लिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement