scorecardresearch
 

Tamil Nadu: एंबुलेंस में हो रही थी गांजा की तस्करी, श्रीलंका भेजने का था प्‍लान

Tamil Nadu Gang using ambulance to smuggle ganja: तमिलनाडु के तंजावुर में में पुलिस ने एंबुलेंस में गांजा (Ganja) की तस्‍करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद आरोपी ड्राइवर पकड़ा गया है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है, जिसके बाद और जानकारी सामने आएगी. गांजा श्रीलंका भेजने की तैयारी थी.

Advertisement
X
Tamil Nadu Gang using ambulance to smuggle ganja
Tamil Nadu Gang using ambulance to smuggle ganja
स्टोरी हाइलाइट्स
  • थैलियों में मिला 200 किलो गांजा
  • वाहनों की जांच के दौरान खुलासा

Tamil Nadu: तमिलनाडु के तंजावुर (Tanjavur) में त्रिची पुलिस (Trichy Police) ने एक ऐसी एंबुलेंस पकड़ी है, जिसमें गांजे की तस्‍करी हो रही थी. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है.

Advertisement

दरअसल, त्रिची पुलिस को इस बात की सूचना थी इलाके में मरिजुआना (Marijuana) की स्‍मग‍लिंग बढ़ गई है, जिसके बाद पुलिस ने एक स्‍पेशल टीम बनाई, पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि तंजावुर से श्रीलंका गांजा भेजा जाएगा. इस दौरान पुलिस कई वाहनों की जांच कर रही थी. 


इसी दौरान पुलिस ने एक एंबुलेंस को रोका, जिसके ड्राइवर का व्‍ववहार बहुत ही अजीब था, जब पुलिस ने एंबुलेंस की जांच की तो उसमें 200 किलो गांजा मिला. जो कई थैलियों में पैक था. जब पुलिस ने इस मामले में सख्‍ती से पूछताछ की तो पता चला कि गिरोह श्रीलंका इसको भेजने की फिराक़ में था. पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है ये गैंग कब से काम कर था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement