तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने गठबंधन का फॉर्मूला तैयार किया है. कमल हासन की पार्टी MNM को एक राज्यसभा सीट देने की बात पक्की हुई है.
इसके अलावा ये भी तय हुआ है कि DMK के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए MNM प्रचार करेगी. दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए डीएमके ने 2019 सीट बंटवारे वाला फॉर्मूला पेश किया है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को तमिलनाडु से 9 लोकसभा सीटें और पुडुचेरी से 1 सीट ऑफर की गई है.
ये भी पढ़ें: DMK नेता ए राजा ने 'राम और भारत माता' पर दिया विवादित बयान, कांग्रेस नेता हरीश रावत बोले- ऐसी बातें स्वीकार्य नहीं
डीएमके के लिए प्रचार करेंगे कमल हासन
बता दें कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उदयनिधि स्टालिन और अन्य सीनियर डीएमके नेता कमल हासन से मुलाकात के लिए चेन्नई में डीएमके कार्यालय में मौजूद हैं. कमल हासन ने कहा, "हम लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन डीएमकी की अगुवाई वाली गठबंधन का प्रचार करेंगे. ये कोई कुर्सी का सवाल नहीं है बल्कि देश का सवाल है. इसलिए मुझे जहां भी अपना समर्थन देना है, हम अपना सपोर्ट दे रहे हैं."
2025 में एमएनएम लड़ेगी राज्यसभा चुनाव
कमल हासन की पार्टी को गठबंधन की तरफ से 2025 के राज्यसभा चुनाव के लिए एक सीट दी गई है. हालांकि, पहले माना जा रहा था कि उनकी पार्टी एमएनएम को लोकसभा में कुछ सीटें भी दी जा सकती है. कमल हासन और मुख्यमंत्री स्टालिन के बीच चेन्नई स्थित डीएमके हेडक्वार्टर में मीटिंग हुई और फिर डील फाइनल हुई.
ये भी पढ़ें: 'सनातन की HIV से तुलना संवैधानिक सिद्धांतों के खिलाफ', बोले HC, स्टालिन के खिलाफ हिंदू संगठन की याचिका खारिज
कांग्रेस-डीएमके की डील जल्द होगी फाइनल
कमल हासन की पार्टी डीएमके गठबंधन के लिए 39 लोकसभा सीटों पर प्रचार का काम देखेगी. हालांकि, कांग्रेस पार्टी और डीएमके में डील फाइनल होना बाकी है और माना जा रहा है कि शनिवार शाम तक यह फाइनल हो जाएगा.
2019 के आम चुनावों में, DMK और कांग्रेस सीटों की समान हिस्सेदारी पर सहमत हुए थे, और सत्तारूढ़ गठबंधन ने 39 लोकसभा सीटों में 38 पर जीत दर्ज की. कांग्रेस ने उस समय लड़ी गई 9 सीटों में से 8 पर जीत हासिल की थी.