scorecardresearch
 

New Education Policy पर तमिलनाडु CM स्टालिन की हिपोक्रेसी! आंकड़ों से शिक्षा मंत्री ने किया एक्सपोज

डीएमके शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के थ्री-लैंग्वेज फार्मूला पर अपनी बयानबाजी से तमिल भाषा की रक्षा का दावा करती है, लेकिन आंकड़े दिखाते हैं कि तमिल माध्यम के स्कूलों में छात्रों की संख्या में भारी गिरावट हो रही है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बारे में डेटा भी जारी किया है.

Advertisement
X
तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन
तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन

तमिलनाडु में डीएमके की भाषाई दबाव पर हालिया बयानबाजी और एनईपी के के थ्री-लैंग्वेज फार्मूला पर उनका रुख उनकी कथनी और करनी को एक्सपोज करता है. डीएमके, तमिल गौरव और संस्कृति की रक्षा के बजाय राजनीतिक फायदे को डीएमके प्राथमिकता दे रही है.

Advertisement

इस बीच अगर आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि तमिल माध्यम के स्कूलों में छात्रों की संख्या में भारी गिरावट आ रही है, जबकि डीएमके सिर्फ बयानबाजी करती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: परिसिमन पर तमिलनाडु बनाम केंद्र, एमके स्टालिन का 7 राज्यों में मेगा आउटरीच, 22 मार्च को मीटिंग में बुलाया

तमिल माध्यम स्कूल के नामांकन में भारी गिरावट

डीएमके का शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के थ्री-लैंग्वेज फार्मूला और भाषा थोपने पर हाल का बयान तामिल गौरव की रक्षा करने का दावा करता है, लेकिन आंकड़े कुछ और ही तस्वीर दिखाते हैं.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, तमिल माध्यम में छात्रों की नामांकन की संख्या 2018-19 के 65.87 लाख से घटकर 2023-24 में 46.83 लाख रह गई है. पांच वर्षों में 19.05 लाख छात्रों की गिरावट स्पष्ट रूप से गिरावट है. यह कोई मामूली बदलाव नहीं है. यह समाज में भाषायी प्राथमिकताओं में एक गहरा परिवर्तन है.

Advertisement

67% छात्र अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कर रहे पढ़ाई

अब 67% छात्र अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ रहे हैं, जबकि तमिल माध्यम में नामांकन 2018-19 के 54% से घटकर 2023-24 में 36% रह गया है. सरकारी स्कूलों में, अंग्रेजी माध्यम का नामांकन पांच गुना बढ़कर 3.4 लाख से 17.7 लाख पहुंच गया है. वहीं, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में तमिल माध्यम का नामांकन 7.3 लाख कम हुआ है.

यह भी पढ़ें: 'जल्द बच्चे पैदा करें...', परिसीमन विवाद के बीच तमिलनाडु के CM स्टालिन ने लोगों से की अपील

इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि सामाजिक मान्यताओं में बदलाव के कारण, अंग्रेजी को उच्च स्थिति और नौकरी के अवसरों का माध्यम माना जा रहा है, जबकि भारतीय भाषाओं को पिछड़ेपन का सिंबल माना जाता है. एनईपी 2020 की मातृभाषा में शिक्षा को प्रोत्साहित करने का प्रयास इस विचार के खिलाफ है और यही कारण है कि यह आलोचना का सबब बनी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement