scorecardresearch
 

मुंह में दबाई जिंदा मछली, फिर झील में दूसरी मछली की तरफ झपटा शख्स... गले में फंसने से दर्दनाक मौत

मदुरन्थकम में एक शख्स की जिंदा मछली के गले में फंस जाने का कारण मौत हो गई. उसने एक मछली पकड़ी लेकिन दूसरी मछली को देखकर मणिगंदन ने जिंदा मछली को अपने मुंह में इस तरह रख लिया. इसी दौरान उसका दम घुट गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (ai image)
सांकेतिक तस्वीर (ai image)

तमिल नाडु के चेंगलपट्टु से एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां मदुरन्थकम में एक शख्स की जिंदा मछली के गले में फंस जाने का कारण मौत हो गई. अरयापक्कम गांव का 29 साल का मणिगंदन दिहाड़ी मजदूर था और उसे झीलों में नंगे हाथों से मछली पकड़ने की आदत थी. 

वह मंगलवार को कीझावलम झील में पानी का स्तर कम देखकर गया था. यहां उसने एक मछली पकड़ी लेकिन दूसरी मछली को देखकर मणिगंदन ने जिंदा मछली को अपने मुंह में इस तरह रख लिया कि उसका सिर उसके गले की तरफ हो ताकि वह हिले-डुले और फिसले नहीं.

लेकिन जैसे ही उसने झुककर दूसरी मछली पकड़ी, उसके मुंह में फंसी मछली जिसे लोकल भाषा में 'पनंगोट्टई' कहते हैं, उसके गले में घुसने लगी.मणिगंदन का दम घुटने लगा.ये देखकर उसके आसपास मौजूद गांव वालों ने मछली को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि इस मछली में ऊपर की ओर कांटे होते हैं जो गले की दीवार को छेदते हुए जा रहे थे. उसे आनन फानन में जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्भाग्य से उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

बता दें कि एक महीने पहले केरल के अलपुझा जिले से ऐसा ही मामला सामने आया था.यहां खेत में मछली पकड़ने के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. बताया जाता है कि शख्स मछली पकड़ने के दौरान पहले से पकड़ी गई मछली को मुंह से दबाकर रखा था, तभी मछली उसके गले में फंस गई. मृतक की पहचान पुथुपल्ली निवासी आदर्श उर्फ ​​उन्नी (25) के रूप में हुई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement