scorecardresearch
 

Petrol-Diesel: जब दाम बढ़ाए थे तब हमसे पूछा था? निर्मला सीतारमण को इस राज्य के वित्त मंत्री का जवाब

Centre Reduces Excise Duty on Fuel: देशभर में आज (22 मई 2022) पेट्रोल साढ़े 9 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. फ्यूल रेट में ये कमी एक्साइज ड्यूटी घटाने की वजह से आई है. अब इस पर गैर बीजेपी शासित राज्यों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.

Advertisement
X
फ्यूल रेट कम करने को लेकर तमिलनाडु और महाराष्ट्र सरकार ने प्रतिक्रिया दी है.
फ्यूल रेट कम करने को लेकर तमिलनाडु और महाराष्ट्र सरकार ने प्रतिक्रिया दी है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु के वित्त मंत्री पी थियागा राजन ने पूछा सवाल
  • महाराष्ट्र के सीएम ने भी केंद्र सरकार पर बोला हमला

केंद्र सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम की है, जिससे पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. केंद्र के इस फैसले के बाद गैर बीजेपी शासित राज्यों की नाराजगी भरी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. रविवार को तमिलनाडु के वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार से सवाल पूछे तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी मोदी सरकार पर हमला किया है और इस राहत को नाकाफी बताया है.

Advertisement

तमिलनाडु के वित्त मंत्री डॉ. पी थियाग राजन (PTR) ने शनिवार देर रात केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के उस ट्वीट को रिट्वीट किया, जिसमें निर्मला ने उन राज्य सरकारों से ये अपील की है कि जिन्होंने अब तक वैट में कटौती नहीं की है. पी थियाग राजन ने लिखा कि केंद्र सरकार ने तब किसी राज्य से नहीं पूछा, जब 2014 से पेट्रोल 23 रुपये/लीटर (+250%) और डीजल 29 रुपये/लीटर (+ 900%) पर केंद्रीय कर बढ़ाया. 

मंत्री राजन ने कहा कि अब केंद्र ने अपनी बढ़ोत्तरी का 50% वापस लिया है तो राज्यों से कटौती किए जाने की अपील की जा रही है. क्या यही संघवाद है?

 

केंद्र सरकार और कम करे एक्साइज ड्यूटी

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उद्धव ने कहा कि पहले फ्यूल की कीमतें बढ़ाना और फिर मामूली रूप से कम करना सही नहीं है. ठाकरे ने केंद्र सरकार से एक्साइज ड्यूटी को और कम करने की मांग की.

Advertisement

उद्धव ने सामने रखे आंकड़े

उद्धव ने कहा कि केंद्र सरकार ने दो महीने पहले पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 18.42 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी और आज इसे 8 रुपये कम कर दिया है. डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में भी 18.24 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और अब इसे 6 रुपये कम कर दिया गया है.

उद्धव बोले- छह-सात पहले जितने रेट कर दें

उद्धव ने कहा- पहले लगातार कीमतें बढ़ाई गईं और अब मामूली तौर पर रेट को कम करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को वास्तव में राहत तभी मिलेगी जब बिना आंकड़ों के जाल में उलझे एक्साइज ड्यूटी को घटाकर छह या सात साल पहले जितना कर दिया जाएगा.

ये ट्वीट किया था निर्मला सीतारमण ने...

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया था कि मैं सभी राज्य सरकारों, विशेषकर उन राज्यों से अपील करना चाहती हूं, जिन्होंने नवंबर 2021 में टैक्स कटौती नहीं की थी, वे भी अपने यहां इसी तरह की कटौती लागू करें और आम आदमी को राहत देने के लिए फैसला लें.

Advertisement
Advertisement