scorecardresearch
 

इंस्टा फ्रेंड से मुलाकात और ताबड़तोड़ हमले, गले से बहते खून के साथ अस्पताल पहुंची नाबालिग

करुर एक नाबालिग लड़की के साथ जो हुई वह रूह कंपा देने वाला था. यहां 10 क्लास में पढ़ने वाली छात्रा जब अपने एक इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने गई तो उसने उसपर जानलेना हमला कर दिया.

Advertisement
X
इंस्टा फ्रेंड से मुलाकात और भयानक हमला, गले से बहते खून के साथ अस्पताल पहुंची नाबालिग
इंस्टा फ्रेंड से मुलाकात और भयानक हमला, गले से बहते खून के साथ अस्पताल पहुंची नाबालिग

तमिल नाडु के करुर एक नाबालिग लड़की के साथ जो हुई वह रूह कंपा देने वाला था. यहां 10 क्लास में पढ़ने वाली छात्रा जब अपने एक इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने गई तो उसने उसपर जानलेना हमला कर दिया.
 
कृष्णापुरम की रहने वाली लड़की की दोस्ती उसी इलाके के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक लड़के से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. लड़का रविवार रात लड़की को एक सुनसान जगह पर ले गया और उस पर हमला कर दिया. जब उसने विरोध किया तो लड़के ने धारदार हथियार से उसके गले पर कई जगह कट मार दिए. 

Advertisement

हालांकि लड़की किसी तरह से बचकर अपने घर पहुंची. हैरान माता-पिता तुरंत लड़की को इलाज के लिए डिंडीगुल सरकारी अस्पताल ले गए. लड़की के पिता द्वारा पुलिस में शिकायत के बाद, बालाविदुथी पुलिस ने मामला दर्ज किया गया और लड़के को गिरफ्तार कर लिया.

करूर पुलिस ने एक बयान जारी कर नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न से इनकार किया है. बयान में दावा किया गया है कि '23 फरवरी की रात 15 साल की लड़की को 17 साल के लड़के (लड़की के दूर के रिश्तेदार) ने इंस्टाग्राम के जरिए मैसेज भेजकर रात 10 बजे के आसपास अपने घर से बाहर बुलाया. जब वह बाहर निकली तो लड़का उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और उस पर चाकू से हमला किया. उसकी कई बार लड़की के गले पर हमला किया.साथ ही उसने लड़की से उसकी 12 ग्राम की सोने की चेन भी लूट ली. जांच में पता चला कि लड़का लड़की द्वारा उसके बारे में अपमानजनक तरीके से बोलने से नाराज था. लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है.'मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement