तमिलनाडु के डिप्टी सीएम के पद पर प्रमोशन की अटकलों पर उदयनिधि स्टालिन ने गोलमटोल जवाब दिया है. उनका कहना है कि डीएमके सरकार में सभी मंत्री डिप्टी सीएम हैं. उन्होंने अपनी वर्तमान भूमिका के प्रति अपने समर्पण पर जोर देते हुए कहा, "कोई भी पद हो, मेरे हिसाब से युवा विंग के सचिव का पद मेरा पसंदीदा है."
उदयनिधि स्टालिन ने कहा, "हमारे सीएम और पार्टी अध्यक्ष की मदद करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया है. मुझे पता है कि आप में से कुछ ने यह सवाल इसलिए शुरू किया है ताकि हम इसे पहले से ही सुनिश्चित कर सकें और एक अच्छा नाम कमा सकें." उन्होंने कहा, "मैंने प्रेस से पहले ही कहा था कि हमारी सरकार में सभी उपमुख्यमंत्री हैं."
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में उदयनिधि स्टालिन बनेंगे डिप्टी सीएम! सनातन पर टिप्पणी के बाद से अटकी है बात
'2026 का विधानसभा चुनाव हमारा लक्ष्य'
डीएमके विधायक और सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदय ने 2026 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, "2026 का चुनाव हमारा लक्ष्य है, जिसपर हमें काम करना चाहिए और पिछले चुनावों की तरह जीत हासिल करनी चाहिए. जो भी गठबंधन आएगा, हमारा नेता जीतेगा और हमारे सीएम एमके स्टालिन फिर से तमिलनाडु के सीएम के रूप में कार्यभार संभालेंगे."
उदयनिधि ने कहा, "हमारा डीएमके गठबंधन 2026 का विधानसभा चुनाव जीतने जा रहा है." उन्होंने युवा विंग के कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से जुड़ने की अपील की और उनसे "हर रोज सुबह और शाम 10 मिनट निकालने" को कहा. उन्होंने अपनी टिप्पणियों में 2026 विधानसभा चुनाव का जिक्र करके अपने उत्थान की अटकलों को शांत कर दिया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद तमिलनाडु में भी बिजली महंगी, स्टालिन सरकार ने लोगों पर बढ़ाया 4.83% ज्यादा बिजली बिल का बोझ
यूथ विंग को मजबूत करने की अपील
उदयनिधि स्टालिन ने अपने समर्थकों से सोशल मीडिया पर अपनी भागीदारी बढ़ाने और डेली न्यूजपेपर मुरासोली पढ़कर पार्टी की गतिविधियों से जुड़े रहने की अपील की. उन्होंने अपना युवा कैडर बढ़ाने की योजना बनाई है और कहा कि प्रत्येक घर से एक युवा को जोड़ने की अपील की है. जिला स्तर पर उन्होंने युवा विंग को मजबूत करने का भी आग्रह किया.