देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संकट के बीच देश में जेईई और नीट की परीक्षा भी करवाई जा रही है. इस दौरान नीट प्रवेश परीक्षा का हॉल टिकट नहीं आने के कारण एक 17 साल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली.
मामला तमिलनाडु के पुधुकोट्टई जिले का है. जहां 17 वर्षीय छात्रा का नीट का प्रवेश परीक्षा का हॉल टिकट नहीं आया था. जिसके कारण छात्रा काफी परेशान हो गई थी. आखिर में छात्रा ने डिप्रेस होकर आत्महत्या कर ली. छात्रा का नाम हरिश्मा था. हाल ही में छात्रा ने 12वीं कक्षा पास की थी और नीट परीक्षा देने का इंतजार कर रही थी.
हालांकि नीट का एडमिट कार्ड छात्रा को नहीं मिला, जबकि उसके दोस्तों को नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मिल गए थे. इस बात से छात्रा काफी परेशान थी. छात्रा को चिंता सताने लगी थी कि वह नीट परीक्षा नहीं दे पाएगी और इसके कारण वह डॉक्टर भी नहीं बन सकेगी. इस चिंता के चलते छात्रा ने रविवार को आत्महत्या कर अपनी जान दे दी.
घर पर आया हॉल टिकट
हालांकि दुख की बात रही कि आत्महत्या करने के अगले दिन सोमवार को लड़की का नीट प्रवेश परीक्षा का हॉल टिकट उसके घर पर पहुंच गया था. हरिश्मा का पुधुकोट्टई के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार को उसकी मौत हो गई.