
Tamil Nadu Weather: तमिलनाडु के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है. 538 झुग्गियां तबाह होने के साथ 4 घर पूरी तरह टूट गए हैं. साथ ही 60 से ज्यादा घरों को नुकसान भी पहुंचा है. चेन्नई में कई घरों में पानी भर गया है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है.
भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण सड़कें उफनती नदियों की तरह दिखने लगीं और लोगों के घरों में पानी भर गया है. अधिकारियों ने राज्य के कुछ हिस्सों में निचले इलाकों में रह रहे लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
Madurai receives heavy rainfall as Tamil Nadu remains under influence of Northeast monsoon
— ANI (@ANI) November 9, 2021
District Collector inspects the water level in the Sathayar Dam in Madurai pic.twitter.com/v4zRdwLQbt
Rain water enters houses in Agraharam, Korattur area as Chennai receives heavy rains due to Northeast Monsoon over Tamil Nadu pic.twitter.com/X8Lt1cuItt
— ANI (@ANI) November 9, 2021
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 10 और 11 नवंबर को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में खतरा अभी टला नहीं है. भारी बारिश से सड़कें और निचले इलाके जलमग्न हो सकते हैं.
Tamil Nadu | Streets in Chennai's Agraharam, Korattur area waterlogged following heavy rainfall in the city
— ANI (@ANI) November 9, 2021
IMD predicts 'moderate to heavy rain' till November 12 in the city pic.twitter.com/vUiABGIrPw
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तरी तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर में भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है. इसके प्रभाव से आज (मंगलवार) यानी 9 नवंबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है. जो मजबूत होकर तमिलनाडु की ओर बढ़ेगा.
इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने Nagapattinam, Tiruvarur, Pudukkotai, Thanjavur, Mayiladuthurai और Ramanathapuram में आज (मंगलवार) यानी 09 नवंबर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि Cuddalore, Sivaganga, Villupuram में कल यानी 10 नवंबर के लिए चेतावनी दी गई है. इसके अलावा पुडुचेरी और कराईकल्ली के लिए भी IMD का रेड अलर्ट है.
चेन्नई में ज्यादातर सड़कों और गलियों में पानी जमा है. निचले इलाकों में दो फुट तक पानी भर गया है. इससे यातायात भी प्रभावित हुआ है. सुरक्षा को देखते हुए कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी रोक दी गई है. मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमों को तैयार रखा गया है वहीं, भारी बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने प्रभावित जिलों के स्कूलो-कॉलेजों में आज (09 नवंबर) भी छुट्टी है. वहीं, मछुआरों को 09 से 12 नवंबर के बीच मछली पकड़ने के लिए समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.