तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां शिवकाशी के पास एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से दो लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, शिवकाशी के पास थाइयिलपट्टी में अवैध रूप से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. यहां अचानक धमाका हो गया और काफी कुछ तहस नहस हो गया.
Tamil Nadu: An explosion took place at an illegal firecracker manufacturing factory, in Thaiyilpatti near Sivakasi in Virudhunagar district. Two dead, two injured. Rescue operations underway. pic.twitter.com/bXRXwS1vRr
— ANI (@ANI) June 21, 2021
हादसे में अभी तक दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, बचाव कार्य किया जा रहा है. मौके पर पुलिस और अन्य राहत-बचाव की एजेंसियां पहुंच गई हैं. फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के करीब पांच घरों में आग लग गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
आपको बता दें कि तमिलनाडु के शिवकाशी को भारत की पटाखा उद्योग की राजधानी कहा जाता है. यहां करीब छोटे-बड़े 8000 से ज्यादा कारखाने-फैक्ट्री हैं, जहां पटाखे बनाए जाते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, देश के 90 फीसदी पटाखे यही बनाए जाते हैं.
शिवकाशी में बड़े पैमाने पर पटाखे निर्माण के कारण कई बार हादसे भी होते हैं. इसी साल फरवरी में शिवकाशी की ही एक छोटी पटाखा फैक्ट्री में अचानक धमाका हो गया था, तब उस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई थी जबकि कई घायल हुए थे.