scorecardresearch
 

'तमिलनाडु के लोगों का अपमान कर रहे राज्यपाल...', पटना मीटिंग में विधानसभा स्पीकर का आरोप, बैठक से वॉकआउट

तमिलनाडु विधानसभा स्पीकर एम. अप्पावू ने राज्यपाल की चिंताजनक गतिविधियों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने राज्यपालों की नियुक्ति को लेकर कई आयोगों की सिफारिशों का उल्लेख करते हुए कहा कि विधानसभा के पास प्रस्ताव के जरिए राज्यपाल को हटाने की शक्ति है.

Advertisement
X
तमिलनाडु स्पीकर और राज्यपाल के बीच ठनी
तमिलनाडु स्पीकर और राज्यपाल के बीच ठनी

तमिलनाडु इस समय सुर्खियों में बना हुआ है. तमिलनाडु विधानसभा स्पीकर ने सोमवार को पटना की एक बैठक में राज्यपाल आर एन रवि पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल लगातार राज्य और यहां के लोगों का अफमान कर रहे हैं. इसके बाद स्पीकर ने बैठक से वॉकआउट कर दिया. 

Advertisement

तमिलनाडु विधानसभा स्पीकर एम. अप्पावु सोमवार को पटना में 85वीं ऑल इंडिया प्रिसाइ़डिंग ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस में शमिल हुए थे. इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राज्यपाल रवि की गतिविधियां बेहद चिंताजनक है. उन्होंने राज्यपालों की नियुक्ति पर कई आयोगों की सिफारिशों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य विधानमंडल के पास प्रस्ताव के जरिए राज्यपाल को हटाने की शक्ति दी जानी चाहिए.  उन्होंने संविधान के आर्टिकल 156 के क्लोज को हटाने की भी मांग की.

उन्होंने तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि पर राज्य और राज्य के लोगों के अपमान करने का आरोप लगाते हुए कॉन्फ्रेंस का बायकॉट किया.

हालांकि, इस पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने आपत्ति जताई. उन्होंने अप्पावु के बयान का विरोध जताते हुए कहा कि उन्हें बैठक के मिनट्स में दर्ज नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही हरिवंश ने अप्पावु को इस तरीके से राज्यपाल से बात करने की बचने को लेकर चेताया.  इसके जवाब में अप्पावू ने कहा कि अगर मैं कॉन्फ्रेंस में इसके बारे में बात नहीं कर सकता तो मैं कहां बात कर सकता हूं. इसके बाद वह बैठक से वॉकआउट कर गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement