तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई में पुलिस ने एक प्राइवेट टूरिस्ट गाइड को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. गाइड पर एक फ्रांस की टूरिस्ट का यौन शोषण करने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि 42 साल का लोकल गाइड वेंकटेशन महिला फ्रांसीसी नागरिक को मेडिटेशन के लिए अरुणाचला पहाड़ी की चोटी पर ले गया और वहां उसने उसका यौन उत्पीड़न किया.
46 साल की पीड़िता को उसके शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे श्रद्धालुओं ने बचाया. बाद में उसने फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास को इसके बारे में सूचित किया, जिसने स्थानीय अधिकारियों के समक्ष उसका मामला उठाया. इसके बाद ऑल विमेन पुलिस ने बुधवार को वेंकटेशन को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि जनवरी में आध्यात्मिक दौरे के लिए आने के बाद गाइड उसे विभिन्न आश्रमों में ले गया था. पुलिस ने बताया कि वह यहां एक निजी लॉज में रह रही है.
बता दें कि ये अपने तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि विदेशी टूरिस्ट और महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले आए दिन सामने आते हैं. बीते साल विदेश से भारत घूमने आयी महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आयी थी. महिला अपने पति के साथ झारखंड के दुमका पहुंची थी. यहां करीब 7 आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इलाज के बाद पीड़िता स्वयं अपने पति के साथ बाइक चलाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंची. पीड़िता को डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती किया.
झारखंड से स्पेन की महिला को नेपाल जाना था.जब वह दुमका में टेंट में थी, उसी दौरान करीब आठ से दस लोग वहां पहुंचे और महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. रेप पीड़िता विदेशी महिला को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ दुमका सदर अस्पताल लाया गया. मामले में तब तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.