तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में एक तेंदुए ने आतंक मचाया हुआ है. वन विभाग के अधिकारी काफी देर से तेंदुए को पकड़ने में लगे हुए हैं. गुरुवार सुबह जिले के गुडियाथम की रहने वाली महिला प्रेमा ने अपने घर के बाहर अजीब सी गुर्राहट सुनी तो उसने बाहर आकर जानना चाहा की किस चीज की आवाज है. प्रेमा के घर से बाहर निकलते ही तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया.
महिला की चीख सुनकर उसका बेटा मनोहर और बेटी महालक्ष्मी बाहर आए तो तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया. प्रेमा, मनोहर और महालक्ष्मी तीनों तेंदुए के हमले में घायल हो गए. शोर सुनकर और पड़ोसी भी वहां इकट्ठा हो गए. इस बीच भीड़ को देखकर तेंदुआ कहीं छिप गया. सभी लोगों को लगा कि तेंदुआ भाग गया.
प्रेमा, मनोहर और महालक्ष्मी को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी करते वक्त उनका घर खुला था. लोगों ने घर को बंद करना चाहा तो वो हैरान रह गए. घर के अंदर से ही तेंदुए की गुर्राहट की आवाज आ रही थी. घर को तुरंत बाहर से बंद कर दिया गया. जब लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो तेंदुए ने छलांग लगा कर खिड़की से उन तक पहुंच कर झपट्टा मारने की कोशिश की.
तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई. खबर लिखे जाने तक वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को बेहोशी का शॉट देकर पकड़ने की तैयारी कर रहे थे.