scorecardresearch
 

तमिलनाडु: महिला पर हमला कर घर में जा घुसा तेंदुआ, लोगों ने किया कमरे में बंद

तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में एक तेंदुए ने एक घर में घुसकर महिला और उसके दो बच्चों पर हमला कर दिया. घायलों को अस्तपाल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को बेहोशी का शॉट देकर पकड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
X
 वेल्लोर जिले में तेंदुए ने मचाया आतंक
वेल्लोर जिले में तेंदुए ने मचाया आतंक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेंदुए को पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम
  • अधिकारी तेंदुए को बेहोशी का शॉट देकर पकड़ने की कर रहे तैयारी

तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में एक तेंदुए ने आतंक मचाया हुआ है. वन विभाग के अधिकारी काफी देर से तेंदुए को पकड़ने में लगे हुए हैं. गुरुवार सुबह जिले के गुडियाथम की रहने वाली महिला प्रेमा ने अपने घर के बाहर अजीब सी गुर्राहट सुनी तो उसने बाहर आकर जानना चाहा की किस चीज की आवाज है. प्रेमा के घर से बाहर निकलते ही तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. 

Advertisement

महिला की चीख सुनकर उसका बेटा मनोहर और बेटी महालक्ष्मी बाहर आए तो तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया. प्रेमा, मनोहर और महालक्ष्मी तीनों तेंदुए के हमले में घायल हो गए. शोर सुनकर और पड़ोसी भी वहां इकट्ठा हो गए. इस बीच भीड़ को देखकर तेंदुआ कहीं छिप गया. सभी लोगों को लगा कि तेंदुआ भाग गया.  

प्रेमा, मनोहर और महालक्ष्मी को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी करते वक्त उनका घर खुला था. लोगों ने घर को बंद करना चाहा तो वो हैरान रह गए. घर के अंदर से ही तेंदुए की गुर्राहट की आवाज आ रही थी. घर को तुरंत बाहर से बंद कर दिया गया. जब लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो तेंदुए ने छलांग लगा कर खिड़की से उन तक पहुंच कर झपट्टा मारने की कोशिश की.

तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई. खबर लिखे जाने तक वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को बेहोशी का शॉट देकर पकड़ने की तैयारी कर रहे थे. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement