scorecardresearch
 

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत

तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण ब्लास्ट में 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा फैक्ट्री में काम के दौरान हुआ.  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह विस्फोट केमिकल को मिलाने के दौरान हुआ, विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्ट्री के कम से कम 4 कमरे पूरी तरह से ढह गए.

Advertisement
X
तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ
तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ

तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण ब्लास्ट में 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा फैक्ट्री में काम के दौरान हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह विस्फोट केमिकल को मिलाने के दौरान हुआ, विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्ट्री के कम से कम 4 कमरे पूरी तरह से ढह गए, जिससे जानमाल का नुकसान हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल कर्मी और बचाव दल मौके पर पहुंचे. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों और हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जांच की जा रही है. इस हादसे ने पटाखा उद्योग में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया है. 

Advertisement

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. विस्फोट की सूचना मिलने के अग्निशमन और बचाव दल मौके पर पहुंचे. टीम ने घायलों को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक हादसे में एक मजदूर घायल हो गया, उसे मदुरै के पास एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. 

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों को मदुरै सरकारी अस्पताल में घायल कार्यकर्ता की विशेष देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 6 मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए प्रदान करने के आदेश दिए हैं. साथ ही घायल कार्यकर्ता को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement