scorecardresearch
 

1500 साल पुराना मंदिर...हिंदू बहुल इलाका, वक्फ बोर्ड बोला- पूरे गांव की जमीन हमारी

तमिलनाडु के एक गांव तिरुचिरापल्ली में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. गांव की पूरी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने अपना दावा ठोक दिया है. कहा गया है कि ये पूरी जमीन ही उनके नाम पर है. ऐसे में अगर किसी को अपनी जमीन बेचनी भी है तो उन्हें NOC दिखानी पड़ेगी.

Advertisement
X
तमिलनाडु में मंदिर जमीन को लेकर बड़ा विवाद
तमिलनाडु में मंदिर जमीन को लेकर बड़ा विवाद

तमिलनाडु के एक गांव तिरुचिरापल्ली में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. गांव की पूरी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने अपना दावा ठोक दिया है. कहा गया है कि ये पूरी जमीन ही उनके नाम पर है. अब इस गांव में जितने भी लोग रहते हैं, वो हैरान और परेशान हैं. दावा किया जा रहा है कि तिरुचिरापल्ली एक हिंदू बहुल इलाका है और यहां पर एक 1500 साल पुराना मंदिर भी है. ऐसे में यहां की जमीन पर वक्फ बोर्ड का कब्जा कैसे हो सकता है.

Advertisement

अब इस पूरे विवाद की जानकारी भी तब सामने आई जब गांव के एक शख्स ने अपनी एक एकड़ जमीन बेचने का फैसला किया. लेकिन जब वो तमाम दस्तावेज लेकर गया तो बता दिया गया कि इस जमीन पर तो वक्फ बोर्ड का कब्जा है और अगर जमीन बेचनी है तो पहले NOC लाना पड़ेगा. इस पूरे विवाद पर एक स्थानीय शख्स ने कहा है कि उनकी तीन पीढ़ी इस गांव में रह रही है. लेकिन अब सब हैरान हैं. हमे समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्या एक्शन लिया गया है, सरकार को इस मामले पर ध्यान देना पड़ेगा.

वैसे इस समय गांव वालों को 1500 साल पुराने मंदिर से बड़ी राहत मिली है. असल में उस मंदिर की दीवारों पर स्पष्ट लिखा हुआ है कि कई एकड़ की जमीन मंदिर की है. अब क्योंकि मंदिर 1500 साल पुराना है, ऐसे में गांववालों का दावा भी मजबूत हो जाता है. लेकिन वक्फ बोर्ड ने किस आधार पर इतना बड़ा दावा किया है, ये स्पष्ट नहीं है. उसकी तरफ से 220 पन्नों का एक दस्तावेज तैयार कर दिया गया है. उसी दस्तावेज के आधार पर तिरुचिरापल्ली गांव की जमीन पर हक जताया जा रहा है.

Advertisement

लेकिन गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से इस बारे में बात की है. प्रशासन की तरफ से भी कहा जा रहा है कि इस इलाके को लेकर ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है जिससे कहा जा सके कि यहां पर मुस्लिमों के पास कोई प्रॉपर्टी है. ऐसे में बवाल बड़ा है लेकिन साफ कुछ भी नहीं हो पा रहा है. बीजेपी ने तो इसे एक बड़ी साजिश मान लिया है. बीजेपी नेता नारायण थिरुपति ने कहा है कि ये एक बड़ी साजिश है. जितना मुझे पता है कि Tamil Nadu Muslim Munnetra Kazhagam द्वारा ये पूरा विवाद खड़ा किया गया है. लोगों को डराने की कोशिश की जा रही है. सीएम से अपील है कि मामले की तुरंत जांच करवाई जाए.

Advertisement
Advertisement