
Tamil Nadu Weather Today: तमिलनाडु भारी बारिश से बेहाल है. राजधानी चेन्नई समेत कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. सड़कों से लेकर घरों तक में पानी ही पानी भरा है. मौसम और भारी बारिश (Heavy Rain) से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि आम जनजीवन प्रभावित है. इस मौसम विभाग (IMD) ने अभी फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है.
कई इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट
तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विभाग (IMD) ने 10 और 11 नवंबर को भी राज्य में भारी से बहुत भारी (Heavy to Very Heavy Rain) का़ रेड अलर्ट जारी किया है. चेन्नई में ज्यादातर सड़कों और गलियों में पानी जमा है. साथ ही यातायात भी प्रभावित है.
Heavy rain lashes Nagapattinam in Tamil Nadu
— ANI (@ANI) November 10, 2021
State Government has declared local holidays on Nov 10th and 11th for nine districts -Chennai, Kancheepuram, Thiruvallur, Chengalpattu, Cuddalore, Nagapattinam, Thanjavur, Thiruvarur, and Mayiladuthurai in wake of heavy rain forecast pic.twitter.com/H8ecmPQ2jX
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगाह किया है कि 10 और 11 नवंबर को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. इससे सड़कें और निचले इलाके जलमग्न हो सकते हैं.
Tamil Nadu: Waterlogging due to heavy rains continues in Chennai. Visuals from Kolathur area.
— ANI (@ANI) November 10, 2021
IMD has issued red alert in Cuddalore, Viluppuram, Sivaganga, Ramanathapuram, Karaikal, for today pic.twitter.com/IzKI0MAOX0
वहीं, मौसम एक्सपर्ट मौसम एक्सपर्ट श्रीकांत (Srikanth) ने कहा कि नागपट्टिनम और कराईकल इलाकों में आईएमडी ने मंगलवार को 6 घंटे के दौरान 20 सेमी बारिश दर्ज की है, जबकि कई तटीय स्थानों पर 24 घंटे में लगभग 30 सेमी बारिश हुई है. उन्होंने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए कहा कि सैटेलाइट इमेज से संकेत मिलता है कि बुधवार शाम तक साइक्लोनिक प्रभाव बढ़ने से हालात और बिगड़ सकते हैं. चेन्नई में रविवार से हो रही बारिश को उन्होंने ट्रेलर बताते हुए आगामी 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा है.
बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र जल्द ही दबाव में बदल सकता है. जिससे आगामी दो दिन पूरे तमिलनाडु में भारी बारिश होने की आशंका है. चेन्नई और तमिलनाडु के नागापट्टिनम और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के कराईकल में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है.
बारिश के अलर्ट के चलते स्कूल-कॉलेज बंद
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने राज्य के लोगों से सतर्क रहने और एहतियाती उपाय करने का आग्रह किया है. लोगों को बिना वजह बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कोयंबटूर समेत तमिलनाडु के कई जिलों में आज भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
बता दें कि चेन्नई समेत तमिलनाडु के अत्याधिक प्रभावित इलाकों के लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है. उन्हें भोजन और अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.