Chennai Rain Updates: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई भारी बारिश से बेहाल है. कई इलाके पानी में डूबने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. सड़कों से लेकर घरों तक में पानी ही पानी भरा है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने चेन्नई में अगले 2 दिन तक भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए तमिलनाडु के कई जिलों में आज और कल स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे.
IMD के मुताबिक, दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तट के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके प्रभाव से एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है, जो उत्तर-पश्चिम दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ेगा. बंगाल की खाड़ी से तमिलनाडु के समंदर तक साइक्लोनिक प्रेशर के कारण मौसमी गतिविधियां बदल रही हैं. जिसका असर आंध्र प्रदेश एवं पुडुचेरी में भी दिखाई दे रहा है.
#WATCH | Puducherry continues to receive heavy rainfall, leading to waterlogging in some areas. Visuals from Krishna Nagar.
— ANI (@ANI) November 8, 2021
As per India Meteorological Dept (IMD), Puducherry is likely to experience a generally cloudy sky with heavy rain today. pic.twitter.com/6qszZqT7A1
साइक्लोनिक प्रेशर के प्रभाव से तमिलनाडु समेत दक्षिण के कई राज्यों में नवंबर के महीने में भारी बारिश के साथ चेन्नई में बाढ़ जैसे स्थिति बन गई है.
Tamil Nadu | Traffic movement affected in Tiruchirappalli due to waterlogging as a result of heavy rainfall
— ANI (@ANI) November 8, 2021
Heavy rainfall expected in coastal areas of Andhra Pradesh and Tamil Nadu from 9-11th Nov due to northeast monsoon, as per IMD. pic.twitter.com/N4RdTe3bF4
चेन्नई में बीते दो दिन से हो रही बारिश से हालात इतने बिगड़ गए कि शहर के कई हिस्से पानी-पानी हो गए हैं. जिसके चलते यातायात भी प्रभावित है. अधिकारियों ने चेन्नई के कई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है.
#WATCH | Tamil Nadu: Water logging in parts of Chennai, following heavy rainfall here, affects normal life. Visuals from Korattur area this morning.
— ANI (@ANI) November 8, 2021
Heavy rainfall expected in coastal areas of Andhra Pradesh and Tamil Nadu from 9-11th Nov due to northeast monsoon, as per IMD. pic.twitter.com/E5ZaWH3KCM
प्रदेश में लगातार में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त है. चेन्नई में ही 260 घर तबाह हो गए हैं. लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 160 राहत एवं बचाव कैंप बनाए गए हैं. बताया जा रहा है कि 2015 के बाद चेन्नई में उत्तर-पूर्व मॉनसून ने कहर बरपाया है. इस बार 43 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.
Tamil Nadu: Water logging in parts of Chennai, following heavy rainfall here, affects normal life in the city.
— ANI (@ANI) November 8, 2021
Visuals from Korattur area in the city.
Heavy rainfall expected in coastal areas of Andhra Pradesh and Tamil Nadu from 9-11th Nov due to northeast monsoon, as per IMD pic.twitter.com/Oe2vjUvgrY
इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी
चेन्नई में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है. सिरुकलथुर, कवनूर, कुंद्राथुर, थिरुवमुदिवाक्कम, थिरुनीरमलाई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. साथी ही लोगों को सुरक्षित रहने के लिए अलर्ट किया है. अग्निशमन एवं बचाव विभाग ने लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर सभी बारिश प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकालने के लिए कई टीमों को पहले ही तैनात किया है. साथ ही एनडीआरएफ की टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया है. राज्य का राजस्व विभाग पानी की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
बाढ़ का अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद
मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमों को तैयार रखा गया है वहीं, भारी बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने प्रभावित जिलों के स्कूलो-कॉलेजों में दो दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है. वहीं, पुडुचेरी में भी बारिश से बिगड़े हालात को देखते हुए दो दिन यानी 8-9 नवंबर को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
Schools in Puducherry and Karaikal regions to remain closed on Nov 8 and Nov 9 for students of classes 9 to 12 due to inclement weather and incessant rains: Puducherry Govt pic.twitter.com/khuGaXiA97
— ANI (@ANI) November 8, 2021
मौसम विभाग (IMD) ने 9 नवंबर तक तमिलनाडु में चक्रवात जैसे हालात बनने की आशंका जताई है. बारिश और बाढ़ को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, भारी बारिश के कारण सरकार ने 8-9 नवंबर को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट जिलों के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से बाचतीत की और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा की. साथ ही पीएम मोदी ने बचाव एवं राहत कार्य में केंद्र से सभी संभव सहायता का आश्वासन भी दिया.