कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को लेकर तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने दिलचस्प टिप्पणी की है. अन्नामलाई ने सिद्धारमैया और डीकेएस के बीच लड़ाई की भविष्यवाणी करते हुए यहां तक कह डाला कि अगर 2024 तक दोनों के बीच लड़ाई नहीं होती है तो उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए.
अन्नामलाई ने शनिवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि साल भर के अंदर कर्नाटक की सरकार ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2024 तक डीकेएस और सिद्धारमैया के बीच लड़ाई होने वाली है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो दोनों को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए.
क्यों बिखर जाएगी कांग्रेस सरकार?
तमिलनाडु बीजेपी चीफ ने कहा कि मंत्रिमंडल का बॉस चीफ मिनिस्टर होता है, लेकिन कर्नाटक में ढाई-ढाई साल के लिए सीएम का नाम तय किया गया है. इसके अलावा 10 मंत्री सीएम के, 10 मंत्री डिप्टी सीएम जबकि 10 मंत्री AICC के होंगे. इन मंत्रियों का उत्तरदायित्व किसके लिए होगा? क्या आपने मंत्रिमंडल का ऐसा स्ट्रक्चर दुनिया में कहीं देखा है? इसलिए आने वाले एक साल में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ताश के पत्ते की तरह ढह जाएगी.
#WATCH | "I see Karnataka govt collapsing like a pack of cards a year from now. If DK Shivakumar and Siddharamiah don't fight by 2024, then the Nobel peace prize should be given to both of them...": BJP Tamil Nadu President K Annamalai takes a jibe at Congress govt in Karnataka pic.twitter.com/2Dv87UbVQz
— ANI (@ANI) May 20, 2023
विपक्षी एकजुटता पर भी साधा निशाना
अन्नामलाई ने विपक्षी एकता पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस के अंदर कोई एकता नहीं है तो दूसरे दलों की एकजुटता पर क्या बात करेंगे. सिद्धारमैया के शपथग्रहण कार्यक्रम में ममता बनर्जी, केसीआर, अरविंद केजरीवाल मौजूद नहीं थे.
बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है. सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री का पद मिला है, जबकि डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री पद से ही संतोष करना पड़ा है. उनके साथ ही शनिवार को आठ विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.शपथग्रहण के बाद पहली ही बैठक में सिद्धारमैया सरकार ने पांच वादों को पूरा किया.
सिद्धारमैया सरकार ने किन वादों को पूरा किया?
1- हर परिवार को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी.
2- ग्रैजुएट बेरोजगार को 3 हजार रुपये मासिक भत्ता और डिप्लोमा होल्डर्स छात्रों को डेढ़ हजार रुपये मासिक भत्ता.
3- प्रत्येक परिवार की एक महिला को दो हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा.
4- हर गरीब व्यक्ति को 10 किलोग्राम मुफ्त अनाज.
5- हर महिला को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी.