scorecardresearch
 

चेन्नई में बाढ़ग्रस्त लोगों को मिलेगा 6000 हजार रुपये का मुआवजा, राज्य सरकार ने किया ऐलान

तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश और तूफान ने कहर बरपा दिया है. सैंकड़ों लोगों के घर बर्बाद हो गए हैं, दुकानें, घर-गाड़ियां पानी में डूबे नजर आ रहे हैं. ऐसे में बाढ़ग्रस्त लोगों के लिए राज्य सरकार ने मुआवजा का ऐलान किया है.

Advertisement
X
Chennai rains
Chennai rains

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात मिचौंग ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तबाही मचा कर रख दी है. कहर बरपाने वाले इस तूफान में चेन्नई डूब गई है. एयरपोर्ट का रनवे, लोगों के घर, सड़के, दुकानें सब पानी से तहस-नहस नजर आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में लोगों की कमाई के जरिए पर तो असर पड़ा ही साथ ही उनका घरों में रहना तक मुश्किल हो गया. कई इलाकों में इतना पानी भर चुका था कि एनडीआरआफ टीमों ने लोगों के वहां से रेस्क्यू करना, जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाना साथ ही सरकार द्वारा ठहरने का इंतजाम भी किया गया है. 

Advertisement

राज्य सरकार देगू 6000 रुपये का मुआवजे

चेन्नई में बाढ़ से परेशान लोगों के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने चक्रवात मिचौंग से प्रभावित लोगों के लिए 6000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. इसके साथ ही बाढ़ग्रस्त लोगों की सहातया करने के लिए केंद्र सरकार ने भी पहली शहरी बाढ़ शमन परियोजना के लिए 561 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित राज्यों को आर्थिक सहायता दा जाती है, जिसकी दूसरी किस्त भी सरकार द्वारा जारी कर दी दई है. इस किस्त में से 493.60 रुपये आंध्र प्रदेश और 450 करोड़ तमिलनाडु के नाम हैं. 

बाढ़ग्रस्त शहर के बुनियादी ढांचे की ठीक कर के लिए मिली स्कीम को मंजूरी

इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष (एनडीएमएफ) के तहत चेन्नई बेसिन परियोजना के लिए एकीकृत शहरी बाढ़ प्रबंधन गतिविधियों के लिए 561.29 करोड़ रुपये की पहली शहरी बाढ़ शमन परियोजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा बाढ़ से पीड़ित लोग और इलाकों के लिए फंड की सहायता दी जाएगी. अगर शहर में बारिश काफी ज्यादा हो जाती है, जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती हैं तो यह योजना काम आएगी. इससे शहर के बुनियादी ढांचे को ठीक किया जाएगा. 

Advertisement

अगले 1 हफ्ते तक चेन्नई में बारिश के आसार

बता दें कि भयंकर तूफान और तेज बारिश से अब तक चेन्नई में कई लोगों बेघर हो गए हैं. दर्जनों जानवरों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग का मानना है कि चेन्नई में अभी भी बारिश का खतरा बना हुआ है. अपडेट है कि अगले 1 हफ्ते तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 26 से 25 डिग्री पहुंच सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement