Tamilnadu Government Latest News: कोविड अस्पतालों में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को तमिलनाडु सरकार इंसेंटिव देगी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि कोविड-19 अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को इस साल जुलाई तक फाइनेंशियल इंसेंटिव मिलेगा.
मुख्यमंत्री के मुताबिक मई, जून और जुलाई के लिए मेडिकल स्टाफ को 30000 रुपये प्रोत्साहन राशि यानी इंसेंटिव (incentive) दिया जाएगा. इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि कोरोना मरीज के उपचार यानी कोविड ड्यूटी (Covid Duty) के दौरान जान गंवाने वाले डॉक्टरों के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोरोना ड्यूटी के दौरान मरने वाले 43 डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ के परिवार को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है. स्टालिन ने कोविड मरीजों की देखभाल करने वाले चिकित्सा कर्मियों के लिए प्रोत्साहन राशि देने ऐलान करते हुए कहा कि डॉक्टरों को 30,000 रुपये इंसेंटिव दिया जाएगा. जबकि एम्बुलेंस कर्मचारियों को 15,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
बता दें कि तमिलनाडु में 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद एमके स्टालिन ने राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद हाल ही में कई बड़े ऐलान किए थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज का सारा खर्च उठाएगी और सरकारी परिवहन बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा होगी.