scorecardresearch
 

तमिलनाडु में बड़ा हादसा, डैम में नहाते समय डूबीं सात लड़कियां, सभी की मौत

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले (Tamilnadu Cuddalore) में बड़ा हादसा हो गया है. चेक डैम में नहाते समय सात लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
X
घटना की सूचना के बाद अस्पताल में लगी लोगों की भीड़.
घटना की सूचना के बाद अस्पताल में लगी लोगों की भीड़.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु के कुड्डोलोर जिले की घटना
  • घटना को लेकर जांच में जुटी पुलिस

​तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले (Tamilnadu Cuddalore) में नदी में नहाते समय 7 लड़कियां पानी में डूब गईं. मामले की सूचना ​मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. गोताखोरों की मदद से सभी को नदी से निकाला गया, लेकिन डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया. शवों को कुड्डालोर के अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कुचिपलयम के पास गेडिलम नदी पर बने चेक डैम पर सात लड़कियां नहाने गई थीं. इसी दौरान वे डूब गईं. इसी दौरान नदी में नहाते समय दो लड़कियां गहराई में चली गईं. वे जब डूबने लगीं तो मदद के लिए चिल्लाईं. लड़कियों की आवाज सुनकर अन्य लड़कियां उनकी मदद के लिए उनकी ओर बढ़ीं, लेकिन वे भी डूब गईं. पानी में डूबने से सातों लड़कियों की मौत हो गई. इनमें 16 वर्षीय सुमुथा, 19 वर्षीय नवनीता, 19 वर्षीय प्रिया, 15 वर्षीय मोनिका, 17 वर्षीय संगीता, 14 वर्षीय प्रियदर्शिनी और 12 साल की काविया शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार: किशनगंज में नहाने गए 3 युवक महानंदा नदी में डूबे, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से लड़कियों की तलाश की गई. इस दौरान सभी लड़कियों के शव बरामद हुए. शवों को कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलने पर राज्य के कृषि मंत्री एमआरके पन्नीरसेलवन अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

Advertisement

मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा

हादसे के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही हादसे में जान गंवाने वाली बच्चियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.

 

Advertisement
Advertisement