कोरोना वायरस महामारी के बीच तमिलनाडु सरकार ने राज्य के सिनेमाघरों में 100 प्रतिशत दर्शकों को मंजूरी दे दी है. अब केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कड़े शब्दों में सिनेमाघरों में 100 प्रतिशत लोगों के लिए अनुमति देने के अपने कदम को रद्द करने के लिए कहा है. राज्य सरकार ने हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और अभिनेता विजय के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया था.
गृह मंत्रालय (एमएचए), ने तमिलनाडु सरकार को पत्र में आदेश को रद्द करने का निर्देश दिया है. केंद्रीय गृह सचिव ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत केंद्र के दिशानिर्देशों को कम नहीं कर सकते.
साथ ही तमिलनाडु सरकार को याद दिलाया कि राज्यों को सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 28 दिसंबर 2020 को जारी गाइलाइंस के मुताबिक ही राज्य में कोरोना नियमों का पालन होना चाहिए. केंद्र ने राज्य को अपने अंतिम दिशानिर्देशों के बारे में भी याद दिलाया, जो कि सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत क्षमता की अनुमति देता है. यह आदेश 31 जनवरी तक लागू रहेगा.
गौरतलब है कि इसी बीच ड्रग कंटोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत में कोरोना वायरस की दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. कोविशील्ड और कोवैक्सीन को डीसीजीआई से मंजूरी का विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी स्वागत किया है.