scorecardresearch
 

तमिलनाडु में तिरंगे का अपमान, सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने कहा- नहीं कर सकती सैल्यूट

तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर तिरंगा फहराने और उसे सैल्यूट करने से इनकार कर दिया. इसके लिए उन्होंने अपने धर्म का हवाला देते हुए कहा कि हम केवल भगवान को सलाम करते हैं और किसी को नहीं. हम ध्वज का सम्मान करते हैं, लेकिन सलाम केवल भगवान को करेंगे.

Advertisement
X
तमिलनाडु में सरकारी प्रधानाध्यापिका ने किया तिरंगा का अपमान
तमिलनाडु में सरकारी प्रधानाध्यापिका ने किया तिरंगा का अपमान

तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और उसे 'सैल्यूट' करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वह स्कूल विवादों में घिर गया है. स्कूल ही हेडमिस्ट्रेस तमिलसेल्वी इस साल रिटायर होने वाली हैं और बताया गया है कि उन्हें सम्मानित करने के लिए 15 अगस्त के उत्सव की व्यवस्था की गई थी. 

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि हेडमिस्ट्रेस के इनकार करने के बाद सहायक प्रधानाध्यापक ने तिरंगा झंडा फहराया था क्योंकि प्रधानाध्यापक की धार्मिक मान्यता ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी थी. चार साल से अधिक समय से स्टाफ की सदस्य तमिलसेल्वी ने इस साल राष्ट्रीय ध्वज फहराने या तिरंगे को सलामी देने से इनकार कर दिया. 

प्रधानाध्यापिका ने दिया तर्क

तमिलसेल्वी ने एक रिकॉर्ड किए गए वीडियो में तिरंगा न फहराने के बारे में तर्क दिया कि वो याकूब ईसाई हैं. उन्होंने कहा कि ये तिरंगा के लिए कोई नुकसान और अनादर नहीं है. उन्होंने कहा कि हम केवल भगवान को सलाम करते हैं और किसी को नहीं. हम ध्वज का सम्मान करते हैं, लेकिन सलाम केवल भगवान को करेंगे. इसलिए सहायक प्रधानाध्यापक को झंडा फहराने के लिए कहा. 

अधिकारी से की गई शिकायत

Advertisement

इस घटना के बाद धर्मपुरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी को हेडमिस्ट्रेट के खिलाफ शिकायत की गई  और घटना को सामने लाया गया, जिसमें एक सरकारी स्कूल के अधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराने से इनकार कर दिया था. शिकायत में ये भी बताया गया है कि प्रधानाध्यापक ने इससे पहले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान छुट्टी ली थी और उन्होंने छुट्टी के बहाने वर्षों तक ऐसा किया. तमिलसेल्वी पर एक सरकारी संस्थान के अलावा एक धर्म के प्रति पूर्वाग्रह दिखाने और अभ्यास करने का आरोप लगाया गया है. जिला सीईओ को दी गई शिकायत में इसका उल्लेख किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement