कोरोना संकट के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया. तमिलनाडु में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है, जिसमें बिना ढील के पाबंदियां लागू रहेंगी. लॉकडाउन के नियमों के तहत सभी निजी संगठनों को घर से काम करने के लिए कहा गया है. केवल जरूरी काम वाले सरकारी ऑफिस ही लॉकडाउन में खुलेंगे.
तमिलनाडु में लॉकडाउन के दौरान फार्मेसी, दूध की दुकानों, समाचार पत्रों की सेवा जारी रहेगी. रेस्तरां केवल पार्सल सेवा के लिए संचालित होंगे. लेकिन इसके लिए भी समय निर्धारित किया गया है. इसके मुताबिक सुबह 6 से 10 बजे, दोपहर 12 से 3 बजे और शाम 6 से 9 बजे तक पार्सल सेवा चलेगी. स्विगी व जोमैटो जैसी सेवाएं इस दौरान ही संचालित होंगी.
लॉकडाउन में अन्य ई-कॉमर्स सेवाएं सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच काम कर सकती हैं. एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करने वाले लोगों को ई-पास लेना होगा. यही नहीं अस्पताल और अंतिम संस्कार तक के लिए ई-पास लेना होगा. हालांकि, चिकित्सा कारणों से दूसरे जिले में यात्रा के लिए ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी.
सभी किराना और सब्जी की दुकानें लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगी. हालांकि केवल सब्जी की बिक्री जिले के अधिकारियों द्वारा वाहनों के माध्यम से की जाएगी. लॉकडाउन में असुविधा न हो इसलिए इससे पहले 22 मई और 23 मई को सभी दुकानें सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेंगी ताकि लोगों को सभी आवश्यक चीजें मिल सकें.
तमिलनाडु में लॉकडाउन के दौरान निजी और सार्वजनिक परिवहन कल चालू रहेंगे ताकि लोगों को उनके गृहनगर की यात्रा में मदद मिल सके. इन सबके बाद राज्य में सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा. पुलिस-प्रशासन सख्ती बनाकर रखेगा, ताकि अनावश्यक कोई घरों से बाहर न निकले.