scorecardresearch
 

'जो समान अधिकार नहीं देता वो धर्म बीमारी जैसा', सनातन पर उदयनिधि के बयान पर बोले खड़गे के बेटे

उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता, वह धर्म बीमारी जैसा है.

Advertisement
X
उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खड़गे (फाइल फोटो)
उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खड़गे (फाइल फोटो)

तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता वह धर्म नहीं है.  

Advertisement

बेंगलुरु में कैबिनेट मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, "कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता या आपको मानव होने की गरिमा सुनिश्चित नहीं करता वह धर्म नहीं है." जूनियर खड़गे ने आगे कहा कि मेरे अनुसार, कोई भी धर्म जो आपको समान अधिकार नहीं देता या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता, वह बीमारी के समान है.  

कर्नाटक के पूर्व सीएम बोम्मई ने क्या कहा? 

वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कहा कि उनकी मानसिकता मच्छर जितनी छोटी और मलेरिया जितनी गंदी है. बोम्मई ने आगे कहा, "उदयनिधि के बयान पर आश्चर्य नहीं है, क्योंकि जब चुनाव होते हैं तो वह डीएमके यही रुख अपनाती है. यह उन पार्टियों के समूह की मानसिकता है, जो इस देश के सामाजिक ताने-बाने की कीमत पर सत्ता में आने के लिए एकसाथ हाथ मिला रहे हैं. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह अलोकतांत्रिक और मानवता विरोधी है. वह उदयनिधि हिटलर हैं. 

Advertisement

सनातन पर उदयनिधि के बयान से क्यों मचा बवाल, BJP-VHP और RSS ने क्या दिया जवाब? 

उदयनिधि स्टालिन ने क्या कहा था? 

उदयनिधि ने बीते शनिवार को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कहा था, ''सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.'' 

'डेंगू-मलेरिया की तरह सनातन', स्टालिन के बेटे के बयान से कांग्रेस का किनारा, BJP बोली- I.N.D.I.A का हिन्दू विरोधी चेहरा उजागर
 

उन्होंने कहा, ''सनातन क्या है? यह संस्कृत भाषा से आया शब्द है. सनातन समानता और सामजिक न्याय के खिलाफ होने के अलावा कुछ नहीं हैं. सनातन का क्या अभिप्राय है? यह शास्वत है, जिसे बदला नहीं जा सकता, कोई सवाल नहीं कर सकता है और यही इसका मतलब है. उन्होंने आरोप लगाया कि सनातन ने लोगों को जातियों के आधार पर बांटा.'' 

उदयनिधि ने विवाद बढ़ने के बाद दी सफाई 

वहीं विवाद बढ़ने के बाद उदयनिधि ने सफाई भी दी. मंत्री ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि बीजेपी के दावे के मुताबिक मैंने नरसंहार का जिक्र नहीं किया है. उन्होंने बस सनातन धर्म की आलोचना की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देकर कहा कि जैसे पीएम मोदी 'कांग्रेस मुक्त भारत' की बात करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह कांग्रेसियों की हत्या करने के लिए कह रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement