तमिलनाडु के खेल मंत्री और सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने बीते शनिवार को जो बयान दिया, उस पर बीजेपी विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमलावर है और इस बयान पर स्टैंड क्लीयर करने की मांग कर रही है. हालांकि उदयनिधि के बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया तो आरजेडी ने उदयनिधि से माफी मांगने की बात कही है. अब इस पर यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और राजा भैया की प्रतिक्रिया भी आई है.
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने उदयनिधि के बयान का विरोध किया है. राजा भैया ने कहा कि उनका ये बयान हिंदुओं के प्रति डीएमके की घृणा को दर्शाता है. इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन को डीएमके के बयान पर स्टैंड क्लीयर करने की मांग भी की है. राजा भैया का कहना है कि चुनाव होने हैं, इसलिए स्थिति स्पष्ट करनी होगी.
स्टालिन सरकार में मंत्री उदयनिधि ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में बोलते हुए कहा था कि यह धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मच्छर से फैलने वाले डेंगू और मलेरिया की तरह है और इसे खत्म करना होगा.
उदयनिधि ने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की. उन्होंने कहा कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.
डीएमके के खिलाफ हमलावर राजनीतिक दल
उदयनिधि के इस बयान के बाद राजनीतिक दलों ने उनपर हमले तेज कर दिए हैं. आरजेडी ने उनके बयान को वापस लेकर जनता से माफी मांगने की बात कही तो बीजेपी ने इसे हिंदू विरोधी चेहरा बताया, जबकि कांग्रेस के महाराष्ट्र चीफ नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस किसी भी धर्म को लेकर टिप्पणी नहीं करती.
'सनातन धर्म डेंगू-मलेरिया की तरह', बयान पर फंसे CM के बेटे उदयनिधि, दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज
उदयनिधि के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में वकील नवीन जिंदल ने उदयनिधि के खिलाफ सबसे पहले धार्मिक भावनाओं के भड़काने का आरोप लगाकर दिल्ली पुलिस में शिकायत की. उसके बाद हिंदू सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई है.