तमिलनाडु में शनिवार को अय्यम्पेट्टई में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक बस चालक की बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक पापनासम निवासी 28 वर्षीय शिवा अय्यम्पेट्टई और कंडियूर के बीच चलने वाली बस चालक के रूप में काम करता था. शाम को वह वाहन पार्क किया था और मिनीबस कंडक्टर के साथ चाय पी रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश लोगों ने उसे घेर लिया और बेरहमी से उस पर हमला कर दिया.
शिवा के सिर, हाथ और पैर पर कई जगह कट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पापनासम पुलिस भी मौके पर पहुंची और शिवा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में डबल मर्डर पर केजरीवाल का शाह पर हमला, कहा- गृहमंत्री चुनाव में व्यस्त
घटना से गुस्साए लोगों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया और पुलिस के आश्वासन के बाद वे वहां से चले गए. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पास के सीसीटीवी से हत्या की फुटेज बरामद की है.
हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. घटना के संबंध में पुलिस का भी बयान आया है. पुलिस ने बताया कि एक मिनीबस चालक की अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मर्डर से सनसनी! फायरिंग-चाकूबाजी से दहशत में लोग
अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. घटना का सीसीटीवी बरामद हुआ है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.